बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है. सनी ने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में खास जगह बनाई है. सनी के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के चेहरे पर चोट के निशान देखकर फैंस हैरान रह गए.
सनी के चेहरे पर कैसे आए चोट के निशान?
दरअसल, सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में तो सनी मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन उनके चेहरे पर दिख रहे चोट के निशान ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. बता दें कि सनी के चेहरे पर नजर आ रही चोट असल में मेकअप है, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान किया गया है और सनी ने जो वीडियो शेयर किए हैं, वो फिल्म के सेट के ही हैं.
जेल में राज कुंद्रा, परेशानी में शिल्पा शेट्टी, फिर क्यों परिवार को छोड़ बिग बॉस में आईं शमिता?
सनी की पहली तमिल फिल्म SHERO का फर्स्ट लुक वायरल
चेहरे पर चोट के निशान वाले वीडियो के साथ सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म Shero का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. इसके साथ सनी ने कैप्शन लिखा, "मेरी पहली तमिल फिल्म #SHERO का फर्स्ट लुक दिखा रही हूं."
Bigg Boss OTT: TRP के लिए मेकर्स ने तोड़े शो के नियम? शमिता की दूसरी बार एंट्री से निराश दिखे फैंस
फिल्म के पोस्टर में भी सनी के चेहरे पर चोट के गहरे निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. सनी के चेहरे पर जबरदस्त एग्रेशन भी दिख रहा है. इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि सनी के वीडियो में उनका जो मेकअप दिखाई दे रहा है वो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान किया गया है. वहीं, फैंस सनी की अपकमिंग फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब देखना यह होगा की सनी तमिल सिनेमा में क्या कमाल दिखाती हैं.