scorecardresearch
 

सनी लियोनी के नाम पर फैन्स के साथ किया जा रहा फ्रॉड, एक्ट्रेस बोलीं- 'मेरा नाम देखकर स्कैम में न फंसें'

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने ट्विटर पर एक वार्निंग भरा ट्वीट शेयर किया है. इसमें एक इवेंट की जानकारी है जिसमें उनका नाम इस्तेमाल किया जा रहा है, सनी ने कहा है कि वो किसी भी तरह इससे नहीं जुड़ी हैं. उन्होंने फैन्स को वार्निंग देते हुए कहा कि वो उनका नाम देखकर किसी झांसे में न आएं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोमवार को ट्विटर पर अपने पर अपने फैन्स को, एक इवेंट को लेकर वार्निंग दी जहां प्रमोशन के लिए गलत तरीके से उनका नाम इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये इवेंट थाईलैंड में होना है. सनी ने कहा कि इस इवेंट का उनसे कोई भी कनेक्शन नहीं है. उन्होंने इसे फेक बताया और लोगों से रिक्वेस्ट की कि इसके चक्कर में न फंसें. 

Advertisement

सनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नोटिस: मैं किसी भी तरह से इस अवार्ड शो से नहीं जुड़ी हूं और न ही इस अवार्ड शो/इवेंट के ऑर्गनाईजर्स को मेरा नाम इस्तेमाल करने का कोई अधिकार है. कृपया ध्यान दें कि आप ऐसे घोटालों में न फंस जाएं.'

सनी ने खुद दी फैन्स को वार्निंग 

ये इवेंट न्यू ईयर के मौके पर होने वाला हिया और इसे 'जी-टाउन अवार्ड' नाम दिया गया है. इधर सनी ट्विटर पर अपने फैन्स के लिए वार्निंग शेयर कर रही हैं, उधर उनके फैन्स उनसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो भी इस इवेंट के खिलाफ एक्शन लें. 

सनी लियोनी सोशल मीडिया पर बहुत जबरदस्त पॉपुलर हैं. उनकी तस्वीरें और फोटोज तो सोशल मीडिया पर आते ही फैन्स के बीच पॉपुलर हो ही जाती हैं, साथ ही उनका परिवार भी सोशल मीडिया पर बहुत जबरदस्त पॉपुलर है. सनी की शादी डेनियल वेबर से हुई है. सनी और डेनियल के तीन बच्चे हैं- निशा, एशर और नोआह.

Advertisement

बच्चों को रखती हैं सोशल मीडिया से दूर

जहां सनी लियोनी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं, वहीं अपने बच्चों को उन्होंने सोशल मीडिया से दूर ही रखा हुआ है. कुछ समय पहले सनी ने इस बारे में बात करते हुए सनी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा था कि वो अपने बच्चों को एक नॉर्मल तरीके से बड़ा करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

उन्होंने कहा, 'वो (निशा, नोआह और एशर) 4 से 6 साल के बीच हैं, सबकुछ उनके ही बारे में है, हमारे बारे में कुछ नहीं है. हमारी फीलिंग्स और दुनिया में क्या चल रहा है, अभी उनका इससे कोई लेनादेना नहीं है. अभी उन्हें बच्चा ही बने रहने की जरूरत है. उन्हें इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि मम्मी और डैडी की लाइफ में क्या चल रहा है.' सनी के काम की बात करें तो वो स्क्रीन पर आखिरी बार एमएक्स प्लेयर की सीरीज 'अनामिका' में नजर आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement