scorecardresearch
 

प्रभास की 'दरियादिली' से क्यों परेशान हो जाते हैं उनके करीबी, एक्टर ने खुद बताया

Prabhas एक सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक अच्छे होस्ट भी माने जाते हैं. प्रभास की मेहमानवाजी की तारीफ खुद Amitabh Bachchan ने भी की है. हालांकि उनकी इस दरियादिली से कुछ दोस्त परेशान भी हो जाते हैं. जानें क्यों.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बी संग काम करने का सपना हुआ पूरा
  • लव मैरिज करना चाहते हैं प्रभास

प्रभास न केवल साउथ  बल्कि पैन इंडिया के सुपरस्टार बन चुके हैं. बाहुबली के मेगा सक्सेस ने हिंदी ऑडियंस के बीच प्रभास की पॉप्युलैरिटी बढ़ा दी है. साहो के बाद प्रभास अपने हिंदी ऑडियंस के लिए राधे-श्याम की सौगात लेकर आ रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई पहुंचे प्रभास अपने इस प्रोजेक्ट, ग्लोबल सिनेमा, शादी आदि कई मुद्दों पर बातचीत करते हैं.

Advertisement

फिल्मों के प्रमोशन के लिए आप अक्सर मुंबई आते रहते हैं. सपनों की नगरी में ?

- मैं हमेशा अपने दोस्तों संग मुंबई आता रहा हूं. मेरे कई दोस्त यहां रहते हैं, जब लोग नहीं पहचानते थे तो मैं स्ट्रीट फूड का मजा लिया करता था. मुंबई में अलग किस्म की एनर्जी है. मैं जब पहली बार ट्रेन से यहां आया, तो स्टेशन में लोगों को दौड़ता देख परेशान हो गया था. ऐसा कभी नहीं देखा था. मैं यहां जब भी आता हूं, वड़ापाव जरूर खाता हूं.

राधे-श्याम फिल्म में प्यार और डेस्टिनी की बात है. आपका यकीन किस पर ज्यादा है?

- निजी जिंदगी में मैं हार्डवर्क पर यकीन करता हूं. हालांकि डेस्टिनी का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है. लेकिन बाहुबली की सक्सेस का पूरा क्रेडिट मैं हार्डवर्क को ही देना चाहूंगा. मेरे डायरेक्टर राजामौली का भी यही मानना है.

Advertisement

इंडियन आइडल के होस्ट Aditya Narayan बने पापा, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

राधे-श्याम के हिंदी वर्जन को अमिताभ बच्चन ने नरेट किया है. आपने उनकी मेहमान नवाजी भी बखूबी की है?

-मेरी एक आदत रही है कि मैं लोगों को अक्सर खाना भेजता हूं. इंडस्ट्री में सब जानते हैं. हालांकि मेरे कुछ फिल्मी दोस्त इससे डरते भी हैं. जब भी मैं पूछता हूं कि उन्हें क्या खाना है, तो कहते हैं, कुछ भी. मैं नहीं समझता कि क्या कुछ भी भेज दूं. ऐसे में बहुत सी वैरायटी भेज देता हूं, जिससे वे परेशान हो जाते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन जी का मैं बहुत बड़ा फैन रहा हूं. उनके साथ काम करने का सपना पूरा हुआ है.

बाहुबली गेम चेंजर रही है. आप पैन इंडिया के सुपरस्टार बने हैं. वहीं अब पुष्पा, केजीएफ जैसी फिल्मों ने भी अल्लू अर्जुन, यश को यहां चहेता बना दिया है. एक एक्टर के तौर पर आप कितना सिक्यॉर महसूस करते हैं?

-देखिए कंपीटिशन हर जगह है, यह नॉर्मल है. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा में एक्सेप्शनल काम किया है. मुझे लगता है कि हम वैसे भी काफी लेट चल रहे हैं. रिजनल हिस्से में इंडस्ट्री काफी समय से बंटी रही है. अब जाकर कहीं इंडियन सिनेमा की बात हो रही है. हालांकि इसकी शुरूआत हो जानी चाहिए. हमें खुद के साथ नहीं बल्कि एकजुट होकर वर्ल्ड की बाकी इंडस्ट्री से कंपीटिशन करना चाहिए. कहीं जगहों पर हमने अपने पावर को प्रूव भी किया है.

Advertisement

प्रोजेक्ट के सिलसिले में आपने किसी बॉलीवुड डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से मुलाकात की? किस डायरेक्टर संग काम करने की इच्छा है?

-नहीं, मैं तो प्रमोशन में व्यस्त हो गया हूं. मुलाकात किसी से नहीं हुई है. मैं बाहुबली के वक्त से ही बोलता आ रहा हूं, मुझे राजू हिरानी के साथ काम करना है.

बाहुबली ने आपको एक अलग किस्म का स्टारडम दिया है. सक्सेस और स्टारडम के मायने कितने बदले हैं?

-देखिए बाहुबली का इफेक्ट बहुत ज्यादा रहा है. ऐसा कि एक से बढ़कर हजार हो गया हो. हालांकि मुझे इस स्टारडम को एक्सेप्ट करने में बहुत वक्त लगा है. पहले तो एक स्टेट तक सीमित था अब ग्लोबल लेवल पर लोग जानने लगे हैं. हालांकि इसमें वक्त लगता है. फिलहाल इस फेज पर बहुत खुश हूं.

'बाहुबली' Prabhas को शर्टलेस होने में दिक्कत, किसिंग सीन करने में छूटते हैं पसीने

सक्सेस के बाद पांच हजार शादी के प्रपोजल हर दिन आते थे ?

- यह भी एक कंफ्यूजन वाली स्थिती होती है. बहुत सारा प्रपोजल आना भी प्रॉब्लम क्रिएट करता ही है. ऐसे में आप कुछ भी नहीं कर पाते हैं. हां, शादी का प्लान है. मुझे शादी कर भी लेनी चाहिए. शादी होगी, तो लव मैरिज ही करूंगा.

Advertisement

ओटीटी में डेब्यू को लेकर आपकी कोई प्लानिंग है?

-मेरी तीन फिल्में बनकर तैयार हैं. मुझे पता नहीं है कि मेरी ये तीन फिल्में कहां रिलीज होंगी. हो सकता है कि ओटीटी पर भी आ जाए. फ्यूचर का तो नहीं पता, फिलहाल ओटीटी में काम का कोई इरादा नहीं है.

ओटीटी के आने के बाद स्टार पावर पर असर देखने को मिला है. आप कितना मानते हैं?

-डायरेक्ट प्रभाव का तो मुझे अंदाजा नहीं है. हमें अभी आगे देखना है, ओटीटी हमारे लिए नया है. देखिए इसका फायदा तो हमें जरूर मिला है. खासकर कोविड काल के दौरान, ओटीटी बहुत सारी फिल्मों के लिए मददगार साबित हुई है. स्टार इमेज पर कहूंगा कि कुछ स्टार्स ने डेब्यू किया और उन्हें इसका फायदा भी मिला. अगर वाकई ये हमारे पावर को अफेक्ट करेगा, तो मैं नहीं जा रहा ओटीटी.

आप चहेते सुपरस्टार हैं लेकिन आपने कमर्शल ब्रांड्स से दूरी क्यों बनाई है?

-मुझे नहीं पता ये क्यों है लेकिन मैं कभी पब्लिसिटी का भूखा नहीं रहा. मैंने कुछेक ऐड्स किए हैं लेकिन सच कहूं तो मुझे खुद को ज्यादा एक्स्पोज करना पसंद नहीं है. पता नहीं फ्यूचर में कोई ब्रांड्स इंडोर्स करूंगा या नहीं, श्योर नहीं हूं. देखिए मैं एक साल में तीन फिल्में कर लेता हूं, तो मुझे इसकी खास जरूरत नहीं है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement