scorecardresearch
 

सूरज पर मंगल भारी: मनोज-दिलजीत दोसांझ का कॉमेडी पंच, हंसने को मजबूर कर देगा 3 मिनट 16 सेकेंड का ट्रेलर

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही सूरज पर मंगल भारी का ट्रेलर काफी फनी है और मनोरंजन की गांरटी दे रहा है. एक तरफ सूरज (दिलजीत) अपने लिए एक आर्दश लड़की की तलाश में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ मंगल ( मनोज बाजपेयी) लोगों की शादी तोड़ने में विश्वास रखता है.

Advertisement
X
सूरज पे मंगल भारी पोस्टर
सूरज पे मंगल भारी पोस्टर

कोरोना काल में दिवाली का त्योहार ठहाकों सें गूंजने वाला है क्योंकि फिल्मेकर्स कई कॉमेडी फिल्मों को रिलीज करने जा रहे हैं. लंबे समय से बड़े स्टार्स की फिल्मों का इंतजार कर रहे फैन्स को अब मनोरंजन की जबरदस्त डोज मिलने वाली है. अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब और अभिषेक की लूडो के बाद अब दिलजीत भी अपनी फिल्म लेकर तैयार खड़े हैं. मेकर्स ने सूरज पर मंगल भारी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

Advertisement

सूरज पर मंगल भारी का ट्रेलर रिलीज

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही सूरज पर मंगल भारी का ट्रेलर काफी फनी है और मनोरंजन की गांरटी दे रहा है. एक तरफ सूरज (दिलजीत) अपने लिए एक आर्दश लड़की की तलाश में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ मंगल ( मनोज बाजपेयी) लोगों की शादी तोड़ने में विश्वास रखता है. अब ट्रेलर को देख पता चल रहा है कि किसी मौके पर दोनों सूरज और मंगल की जिंदगी साथ टकराती है और ऐसा भूचाल आता है कि सबकुछ बिखरकर रह जाता है. मंगल की वजह से एक तरफ सूरज की शादी होते-होते रह जाती है, तो वहीं दूसरी तरफ मंगल की बहन को भी फंसाने की कोशिश की जाती है. 

बदले की कहानी में कॉमेडी का तड़का

1995 में सेट इस फिल्म को एक पारिवारिक कॉमेडी बताया जा रहा है. फिल्म में बदले की कहानी जरूर है, लेकिन कॉमेडी का तड़का लगा दिया गया है. ट्रेलर में फातिमा शेख, अनू कपूर और सुप्रिया पिलगांवकर की भी दमदार कॉमेडी देखने को मिल रही है. ट्रेलर को देख ये तो समझ आ गया है दिलजीत और मनोज की जोड़ी खूब पागलपंती मचाने वाली है, बस सवाल तो इतना है कि ये कॉमेडी दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वैसे कॉमेडी फिल्मों को लेकर दिलजीत का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चले या ना चले लेकिन दिलजीत की एक्टिंग सभी का दिल जीत लेती है. ऐसे में अब जब फिर वे एक कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं, तो फैन्स की उम्मीदों को भी पंख लग गए हैं.


 

Advertisement
Advertisement