बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी इस समय मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें जब से ब्रेन स्ट्रोक हुआ है, वे अस्पताल में एडमित है. ऐसी खबरे सामने आई हैं कि एक्ट्रेस को इस समय मदद की आवश्यकता है. उनकी देखभाल करने वाली नर्स ने बताया है कि इलाज मंहगा है और मदद की जरूरत है. इस बीच अब सुरेखा संग काम कर चुके एक्टर गजराज राव ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
सुरेखा की मदद करेगी बधाई हो की टीम
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान गजराव ने सीकरी की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है. वे कहते हैं- बधाई हो के डायरेक्टर अमित शर्मा और मैं सुरेखा जी के सेक्रेट्री विवेक के टच में हैं. हमने कहां है कि जो भी मदद हो सकेगी वो की जाएगी. वहीं डायरेक्टर अमित ने भी इस बात का जिक्र किया है. उनके मुताबिक इस समय वे गोवा में हैं, लेकिन सुरेखा के परिवार के साथ उनका लगातार संपर्क है. उन्होंने परिवार को आश्वसान दिया है कि हर संभव मदद की जाएगी. उन्होने ये भी कहा है कि इलाज के दौरान पैसों की कोई दिक्कत नहीं होगी.
मालूम हो कि इससे पहले 2018 में भी सुरेखा को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उस समय भी उनकी स्थिति गंभीर बन गई थी. वे लंबे समय से बड़े और छोटे पर्दे से दूर हैं. लॉकडाउन के दौरान ऐसी खबरे आई थीं कि एक्ट्रेस को पैसों की जरूरत है. लेकिन उस समय सुरेखा ने इस खबर पर आपत्ति की थी और कहा था कि उन्हें पैसे नहीं काम की जरूरत है. उन्होंने बताया था कि उनकी दवाई और इलाज का खर्चा काफी ज्यादा है, ऐसे में उन्हें काम करना है. उन्होंने कहा था कि वे सम्मान से जीना चाहती हैं और अच्छे काम के इंतजार में हैं.