एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को जरूर तीन महीने हो गए हैं, लेकिन उनकी याद में फैन्स का उन्हें ट्रिब्यूट देना जारी है. हर कोई सुशांत को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ ना कुछ कर रहा है. इसी कड़ी में बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत गाना शेयर किया है. गाने को सुशांत के ही किसी फैन ने बनाया है.
सुशांत की याद में खूबसूरत गाना
उस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए श्वेता की खुशी देखती ही बन रही है. उनके मुताबिक सुशांत अपने सपनों की वजह से सभी के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. वे लिखती हैं- सुशांत के बड़े परिवार का ये बेहतरीन ट्रिब्यूट है. भाई हमेशा अपने सपनो के चलते दिल में जिंदा रहेगा. हम उसके सपनों को जीएंगे. Folded handsTrident सुशांत के हर सपने को पूरा कर दिखाएगा. एक महान जिंदगी को सेबिब्रेट करने का इससे बेहतरीन अंदाज नहीं हो सकता.
What a great initiative by the extended family! 🙏 Bhai will always be Alive in us through his dreams...because we are going to live them! 🙏🔱🙏 SSRians will make #DreamsOfSSR A Reality! What a Great Way to celebrate a Great Life! pic.twitter.com/op9yoOdUQI
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 16, 2020
What a huge success #Flag4SSR campaign was, more than 2 lakhs people participated from all over the globe 🌏 I am so grateful to everyone who participated and showed support. Thanks to my Extended Family for keeping #Justice4SSR Fight Alive! 🙏❤️🙏 https://t.co/4R2TGMonLw pic.twitter.com/FbZwASlD0I
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 15, 2020
अब गाने की बात करें तो ये सुशांत की ही आवाज में गाया एक भजन है. वे हमेशा से ही शिव भक्त थे, ऐसे में उनके कई भजन गुनगुनाया करते थे. वायरल वीडियो वीडियो में भी सुशांत उसी भजन को गुनगुना रहे हैं. उनकी आवाज में उन्हीं को म्यूजिक ट्रिब्यूट देने का ये तरीका सभी का दिल जीत रहा है. हर कोई एक्टर को याद कर भावुक हो रहा है. वैसे मालूम हो कि सुशांत के इसी भजन का वीडियो बहन श्वेता भी सोशल मीडिाय पर शेयर कर चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने ने ही सोशल मीडिया पर बताया था कि सुशांत शिव भक्ति में अक्सर लीन हो जाया करते थे.
#Flag4SSR कर रहा ट्रेंड
वैसे इस समय श्वेता सिंग कीर्ति एक और वजह से काफी खुश हैं. उनके द्वारा शुरू की गई मुहिम #Flag4SSR सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई है. 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस मुहिम में साथ आकर सुशांत की न्याय की लड़ाई में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. श्वेता ने भी उन तमाम फैन्स का दिल से शुक्रिया अदा किया है.