सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब निजी हमले भी किए जा रहे हैं. जब से अंकिता लोखंडे ने सुशांत के हक में आवाज उठाई और रिया के व्यवहार पर सवाल खड़े किए, उन्हें लगातार निशाने पर लिया जा रहा है. रिया की दोस्त शिबानी ने तो अंकिता पर दो मिनट का फेम लेने का आरोप लगा दिया.
सुशांत के जीजा ने किया अंकिता का सपोर्ट
अब अंकिता पर लगातार हो रहे निजी हमलों से सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति नाराज हो गए हैं. वे खुलकर अंकिता के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने अंकिता के सपोर्ट की तारीफ करते हुए कहा है- अंकिता आप इन पेड पीआर की तरफ से हो रहे हमलों पर ध्यान न दें. ये तो एक साजिश है उन लोगों को रोकने की जो सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं. आपका सहयोग परिवार के लिए मायने रखता है. हम सब सच जानना चाहते हैं. आपको और ताकत मिले.
Dear @anky1912. Please don’t take the jibes made by paid PR seriously. Your support means a lot to the family. This is an organized effort to attack people who want #Justice4SSR.As you have correctly pointed out,all we want is to know the truth. More power to you for your bravery https://t.co/OXhGwyyQVW
— vishal kirti (@vikirti) September 10, 2020
अंकिता बनाम शिबानी
सुशांत के जीजा ने इससे पहले भी कई ट्वीट कर एक्टर को सपोर्ट कर रहे लोगों का सहयोग किया है. वे भी सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए पोस्ट लगातार शेयर कर रहे हैं. मालूम हो कि ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब अंकिता ने रिया पर गैरजिम्मेदार होने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा था कि सुशांत अगर डिप्रेशन में थे, तो रिया ने उन्हें ड्रग्स क्यों दिया. सुशांत के परिवार को इस बारे में क्यों नहीं बताया गया.
अब अंकिता लोखंडे को सुशांत के फैन्स का तो भरपूर समर्थन मिला, लेकिन शिबानी दांडेकर खासा नाराज हो गईं. उन्होंने अंकिता पर प्रोपोगेंडा चलाने का आरोप लगा दिया. सिर्फ यही नहीं यहां तक कहा गया कि सुशांत, रिया से प्यार करते थे, अंकिता से नहीं.