सुशांत सिंह राजपूत केस में एक तरफ सीबीआई तेजी से जांच करने में लगी हुई है वहीं एक्टर का परिवार भी लगातार उनके बारे में बात कर रहा है. अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के पति विशाल कीर्ति ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने सुशांत और उनके परिवार के बारे में बातें की है. इस ब्लॉग में उन्होंने रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू को लेकर अपने विचार रखे. विशाल ने शुरुआत में ही बता दिया है कि जो भी वो लिख रहे हैं वो उनकी खुदकी सोच है और उन्होंने इस बारे में सिर्फ परिवार के लोगों से बातचीत की है. साथ ही सुशांत की इन बातों के बारे में उनसे कोई बातचीत नहीं की थी.
विशाल लिखते हैं- एक और हफ्ता मेरे लिए खत्म होने जा रहा है और मुझे समय मिल गया है उस बात को लिखने का जो आप लोग मुझसे लिखने के लिए बोल रहे हैं. हमारे केस की मुख्य आरोपी का इंटरव्यू ईडी, सीबीआई और नारकोटिक्स टीम की जांच के घेरे में है.
विशाल ने आगे लिखा- ये हमारे लिए काफी व्यस्त हफ्ता था क्योंकि हमारे बच्चों ने स्कूल का नया साल शुरू किया. बड़े ने सातवीं क्लास और छोटे ने किंडरगार्डन में पढ़ाई शुरू कर दी है. हमें अपने घर के साथ-साथ केस पर भी नजरें जमाए रखनी है और देखना है कि क्या-क्या हो रहा है. हम मीडिया में होने वाली बातचीत पर भी ध्यान दे रहे हैं और हमने देखा कि जैसे ही ड्रग्स का एंगल और सीबीआई के समन भेजने की बात सामने आई तभी से आरोपी की PR टीम एक्टिवेट हो गई. इसके आगे विशाल ने लिखा कि आरोपी (रिया) को इंटरव्यू देने की आजादी है लेकिन वे उनके हाल के इंटरव्यू से खुश नहीं हैं.
सुशांत की बहनों संग रिश्ते पर विशाल कीर्ति की राय
इसके आगे विशाल ने सुशांत की मां और उनकी बहनों संग एक्टर के रिश्तों पर अपने विचार रखे. उन्होंने सबसे पहले सुशांत की मौत के सुसाइड होने और उनकी मेंटल हेल्थ पर अपने विचार रखे. विशाल ने लिखा कि उनका मानना है कि रिया चक्रवर्ती अपने आप को बचाने के लिए एक्टर को दिमागी मरीज बता रही हैं. इसके साथ ही मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए कि आखिर क्यों मुंबई पुलिस ने सुशांत के सर्च इंजन में 'बिना दर्द की मौत' जैसी बात मिलने की झूठी खबर जनता को दी. विशाल के मुताबिक उन्होंने मेंटल हेल्थ के बारे में खूब पढ़ा है और वे इसमें एक्सपर्ट हैं. साथ ही वे मेंटल हेल्थ से जुड़ी बातों को बेहतर समझते हैं और इस केस में उन्हें ऐसा नहीं लगता कि ये मेंटल हेल्थ से जुड़ा मामला है.
डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत?
दूसरी बात जो सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने लिखी वो ये थी कि रिया चक्रवर्ती सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात को काफी हद तक थोप रही हैं. विशाल ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि डिप्रेशन की परिभाषा आरोपी (रिया) ने खुद से बनाई है. सुशांत का कुर्ग जाने के लिए बोलना किसी मेंटल बीमारी की वजह से नहीं भी हो सकता है. विशाल ने साथ में ये भी लिखा कि उन्हें लगता है कि सुशांत के दिमाग में ये बात डाली गई हो कि वे मानसिक रूप से बीमार हैं. सुशांत अपनी सही दवाईयां नहीं ले रहे थे और उन्हें गलत दवाईयां दी जा रही थीं, उनके सुसाइड का ये कारण भी हो सकता है. विशाल ने सवाल उठाये कि जब रिया 8 जून को अपने घर गई थीं तो सुशांत के पुराने फोन, लैपटॉप आदि संग कुछ सामान को साथ ले गई थीं. ऐसा क्यों?
रिया कर रही थीं सुशांत को कंट्रोल
तीसरी बात में विशाल कीर्ति ने कहा कि रिया चक्रवर्ती सुशांत को कंट्रोल किया करती थीं. उन्होंने रिया की उस बात पर प्रतिक्रिया दी जहां उन्होंने बताया था कि सुशांत की बहनें उनसे मिलने वाटरस्टोन रिसॉर्ट्स में आई थीं और फिर किसी अनबन के चलते वापस लौट गई थीं. विशाल के मुताबिक सच ये है कि सुशांत और उनकी बहनें चंडीगढ़ जाने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन सुशांत ने दबाव में आकर अपनी टिकेट कैंसिल करवा दी थी. विशाल ने कहा कि वो खुश हैं कि सुशांत की बहनें उस रात वहां नहीं रुकीं वरना ना जाने और कितने आरोप उनपर लगते.
पिता संग खराब नहीं थे सुशांत के रिश्ते
विशाल ने रिया के सुशांत के पिता केके सिंह को लेकर बयान पर भी लिखा. रिया ने कहा था कि सुशांत के उनके पिता के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे क्योंकि केके सिंह ने बचपन में ही उन्हें छोड़ दिया था. विशाल ने मुताबिक ये सच नहीं है. सच तो ये है कि जब सुशांत और उनकी बहन प्रियंका दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे, तब केके सिंह उनके साथ आकर यहां रह रहे थे. जबकि सुशांत की मां उनकी बहन श्वेता की पढ़ाई के लिए पटना में थीं. विशाल ने सवाल उठाया कि रिया मनघडंत कहानी क्यों बना रही हैं.
सुशांत को जबरदस्ती दिए जा रहे थे ड्रग्स?
आगे विशाल ने गांजे के सेवन के बारे में भी बात की. विशाल ने कहा कि रिया के मुताबिक सुशांत गांजा लेते थे. उन्होंने कहा कि रिया की ये बात सुनकर उन्हें हंसी आ गई थी. विशाल के मुताबिक अगर मान भी लिया जाए कि सुशांत गांजा लेते थे तो वे कैसी पार्टनर थीं जो उनके लिए ड्रग्स खरीदा करती थीं. साथ ही उन्होंने कहा कि रिया के ड्रग्स वाली बात से दो चीजें हो सकती हैं, या तो सुशांत खुद ड्रग्स कर रहे थे या फिर उन्हें जबरदस्ती करवाया जा रहा था.
मीतू ने मुश्किल समय में दिया साथ
आखिर में विशाल ने रिया के मीतू सिंह पर उठाए सवालों पर बात की. रिया ने बताया था कि मीतू 8 से 13 जून तक सुशांत के घर पर उनके साथ थीं और इसलिए उनसे पूछा जाना चाहिए कि आखिर उन दिनों में क्या हुआ था. विशाल ने कहा कि अच्छा है कि मीतू उस समय सुशांत के साथ थीं जब कोई नहीं था. ऐसे में वे सोच रहे हैं कि मीतू के ना होने पर सुशांत के लिए रिया और उनके दोस्तों के बीच रहना कितना खतरनाक रहा होगा और क्या रिया ने मीतू के जाने पर उन्हें ब्लैकमेल किया था. साथ ही क्या रिया को पहले से इस बात का अंदाजा था कि मीतू के जाने के बाद सुशांत के साथ क्या होने वाला है?
विशाल ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि और भी अनगिनत सवाल हैं, जिनके जवाब सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स टीम को ढूंढने हैं. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू उन्हें अपने गुनाह के लिए गिरफ्तार होने से नहीं बचा सकते.