एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए पूरी दुनिया साथ आ गई है. ये लड़ाई अब सिर्फ हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है. लेकिन हाल ही में एक हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने सुशांत का न्याय वाला पोस्टर हटाने का फैसला लिया है. अब ये बात सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को रास नहीं आ रही है.
सुशांत की बहन को आया गुस्सा
श्वेता ने सोशल मीडिया पर इस फैसले के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. श्वेता ने इसे एक पेड पीआर बता दिया है. वे ट्वीट कर लिखती हैं- लगता है पेड पीआर सभी जगह पहुंच गया है. हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने बताया है कि अब वे सुशांत वाला बिलबोर्ड नहीं रखेगी. उन बिलबोर्ड के जरिए सिर्फ सुशांत के लिए न्याय की मांग की जा रही थी.
It seems the paid PR has it’s reach everywhere. Hollywood Billboard company reached out telling they will not keep the Billboard any longer! The wordings on the billboard only demanded fair trial and justice! #Report4SSR #JusticeForSushantSinghRajputt #Warriors4SSR pic.twitter.com/YrMrLH3eIX
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 3, 2020
बीते कुछ समय से सुशांत के परिवार की तरफ से ये लगातार कहा जा रहा है कि न्याय की लड़ाई को कमजोर किया जा रहा है. श्वेता का ये नया ट्वीट भी इसी तरफ इशारा कर रहा है. मालूम हो कि सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी मुहिम शुरू की है. कभी वे ग्लोबल प्रेयर का आयोजन कर रही हैं तो कभी #JusticeForSushantSinghRajputt जैसे हैशटैग के जरिए समर्थन जुटाने की कोशिश. उनके ये प्रयास सफल भी रहे हैं. लेकिन अब कुछ जगहों पर जब उस न्याय को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, तो श्वेता का गुस्सा होना लाजिमी हो जाता है.
मुसीबत में फंसे रिया के भाई
सुशांत केस की बात करें तो इस समय ड्रग पहलू पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इस एंगल पर जांच के दौरान रिया के भाई शौविक पर शिकंजा कसता दिख रहा है. एक ड्रग पैडलर ने ना सिर्फ उनका नाम लिया है बल्कि पूरी ड्रग चेन भी बता दी है.ऐसे में एनसीबी शौविक और सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए बुला सकती है.