scorecardresearch
 

हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने हटाया सुशांत का न्याय वाला पोस्टर, बहन श्वेता का फूटा गुस्सा

हाल ही में एक हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने सुशांत का न्याय वाला पोस्टर हटाने का फैसला लिया है. लंबे समय से लगे उस पोस्टर को अब हटाने पर विचार किया जा रहा है. अब ये बात सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को रास नहीं आ रही है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति
सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए पूरी दुनिया साथ आ गई है. ये लड़ाई अब सिर्फ हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है. लेकिन हाल ही में एक हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने सुशांत का न्याय वाला पोस्टर हटाने का फैसला लिया है. अब ये बात सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को रास नहीं आ रही है.

Advertisement

सुशांत की बहन को आया गुस्सा

श्वेता ने सोशल मीडिया पर इस फैसले के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. श्वेता ने इसे एक पेड पीआर बता दिया है. वे ट्वीट कर लिखती हैं- लगता है पेड पीआर सभी जगह पहुंच गया है. हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने बताया है कि अब वे सुशांत वाला बिलबोर्ड नहीं रखेगी. उन बिलबोर्ड के जरिए सिर्फ सुशांत के लिए न्याय की मांग की जा रही थी.

बीते कुछ समय से सुशांत के परिवार की तरफ से ये लगातार कहा जा रहा है कि न्याय की लड़ाई को कमजोर किया जा रहा है. श्वेता का ये नया ट्वीट भी इसी तरफ इशारा कर रहा है. मालूम हो कि सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी मुहिम शुरू की है. कभी वे ग्लोबल प्रेयर का आयोजन कर रही हैं तो कभी #JusticeForSushantSinghRajputt जैसे हैशटैग के जरिए समर्थन जुटाने की कोशिश. उनके ये प्रयास सफल भी रहे हैं. लेकिन अब कुछ जगहों पर जब उस न्याय को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, तो श्वेता का गुस्सा होना लाजिमी हो जाता है.

Advertisement

मुसीबत में फंसे रिया के भाई

सुशांत केस की बात करें तो इस समय ड्रग पहलू पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इस एंगल पर जांच के दौरान रिया के भाई शौविक पर शिकंजा कसता दिख रहा है. एक ड्रग पैडलर ने ना सिर्फ उनका नाम लिया है बल्कि पूरी ड्रग चेन भी बता दी है.ऐसे में एनसीबी शौविक और सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए बुला सकती है.


 

Advertisement
Advertisement