scorecardresearch
 

दिल बेचारा डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बहन संग सुशांत ने मनाया था राखी का त्योहार, सामने आईं फोटोज

दिल बेचारा डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बहन भी सुशांत सिंह राजपूत को अपना भाई मानती हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कर बताया है कि वे सुशांत के काफी करीब थीं. दिल बेचारा के सेट पर उन्होंने सुशांत को राखी तक बांधी थी.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को जरूर दो महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उनकी यादें अभी भी लोगों के मन में ताजा है. सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक वीडियोज वायरल हो जाते हैं जहां सुशांत का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है. कभी वे गाना गा रहे होते हैं तो कभी किसी की मदद करते भी दिख जाते हैं. सिर्फ यही नहीं सुशांत सभी के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग भी शेयर करते थे.

Advertisement

दिल बेचारा के सेट पर सुशांत की स्पेशल बॉन्डिंग

दिल बेचारा डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बहन भी सुशांत सिंह राजपूत को अपना भाई मानती हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कर बताया है कि वे सुशांत के काफी करीब थीं. दिल बेचारा के सेट पर उन्होंने सुशांत को राखी तक बांधी थी. फोटोज में सुशांत की खुशी देखते ही बन रही है. उनकी वो स्माइल सभी को रुला रही है. मुकेश की बहन ने उन फोटोज को शेयर कर एक स्पेशल मैसेज लिखा है. फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा गया है- मैं उन पलों को याद कर रही हूं जब तुमने राखी का त्योहार दिल बेचारा के सेट पर मनाया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Miss those moments 😔when we were celebrating Rakhi at Dil Bechara set @sushantsinghrajput

A post shared by Mamtahanda (@mamta14handa) on

दिल बेचारा ने तोड़े रिकॉर्ड

Advertisement

सोशल मीडिया पर सुशांत की ये फोटोज तेजी से वायरल हो गई हैं. फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे इस फोटो पर रिएक्ट भी कर रहे हैं और एक्टर की जिंदादिली की तारीफ भी. मालूम हो कि दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी. फिल्म में उन्होंने संजना संघी संग काम किया है. उम्मीद के मुताबिक सुशांत की इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए खूब लोकप्रियता हासिल की है. फिल्म ने ओटीटी पर ही नया इतिहास रच दिया है. डिज्नी ने खुद एक बयान जारी कर ये बताया था.

अभी इस समय सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच जारी है. केस में सीबीआई से लेकर एनसीबी तक, कई एजेंसियां साथ में काम कर रही हैं. केस में रिया चक्रवर्ती से सबसे ज्यादा पूछताछ और सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. वहीं ड्रग एंगल में उनके भाई शौविक फंसते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement