एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुक्रवार को कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. एक तरफ शुक्रवार सुबह शौविक और सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी कर एनसीबी ने सभी को चौंकाया है, अब सुशांत की AIIMS रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. लेकिन खबरों के मुताबिक AIIMS रिपोर्ट को अभी जारी नहीं किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसमे अभी 10 दिन का और वक्त लग सकता है.
आज नहीं रिलीज होगी AIIMS रिपोर्ट
AIIMS डाक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया है कि सुशांत मामले में अभी उन्हें और समय की जरूरत है. उनके मुताबिक अभी मेडिकल बोर्ड इस सिलसिले में और जांच करना चाहता है. ऐसे में 10 दिन का अतिरिक्त समय लग सकता है. डॉक्टर सुधीर की माने तो वे जल्द पूरी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप देंगे.
वैसे ये वहीं रिपोर्ट है जिसको लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है. पहले ये रिपोर्ट शुक्रवार को बाहर आने वाली थी. लेकिन लगता है कि डॉक्टर अभी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. वे इस हाई प्रोफाइल मामले में किसी भी तरह की चूक नहीं चाहते हैं.
मालूम हो कि सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करने के लिए AIIMS के चार डॉक्टरों की एक टीम बनाई है. इस टीम को AIIMS के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता हेड कर रहे हैं.
सुशांत की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए हैं. क्या सुशांत की हत्या हुई या फिर ये सुसाइड का मामला है? सुशांत की गर्दन पर जो निशान थे वो किसी बेल्ट के हैं या फिर फंदे के? क्या सुशांत को ड्रग्स का ओवरडोज दिया गया था? क्या सुशांत की बॉडी पर कोई चोट के निशान थे?
ये सभी वो सवाल हैं जो 14 जून के बाद से कई बार उठाए जा चुके हैं. कूपर अस्पताल में सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया गया था. उस समय तो इन सभी एंगल को नकार दिया गया था. एक्टर की मेडिकल रिपोर्ट में भी यहीं बताया गया था कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई थी. उसी को आधार मानकर मुंबई पुलिस ने भी इसे एक सुसाइड का मामला बताया था.
हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
लेकिन जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी उस रिपोर्ट पर कई तरह के सवाल उठाए, जब सोशल मीडिया पर भी उस रिपोर्ट को लेकर अविश्वास दिखाया गया, तब सीबीआई ने AIIMS से मदद मांगी और डॉक्टर सुधीर गुप्ता की टीम एक्शन में आ गई. अब जब सुशांत की रिपोर्ट रिलीज की जाएगी, तब इन पहलुओं पर सभी की नजर रहेगी क्योंकि ये वहीं मुद्दें हैं जिनकी वजह से सीबीआई को भी ये केस सौंपा गया है.