एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले ने पूरे देश को एकजुट कर दिया है. इस एकजुटता की वजह से ही इस मामले में सीबीआई जांच संभव हो पाई. लेकिन ये लड़ाई अब एक जन आंदोलन बन चुकी है जहां सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस कमाल के एक्टर को याद कर रही है. सुशांत को कैलिफोर्निया में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.
कैलिफोर्निया में सुशांत के लिए न्याय की गुहार
इस समय सोशल मीडिया पर कैलिफोर्निया की एक खाने की दुकान सुर्खियों में बनी हुई है. अब वो फूड आउटलेट खाने की वजह से सुर्खियों में नहीं है लेकिन एक बोर्ड की वजह से खबरों में है. वो बोर्ड सुशांत सिंह राजपूत को लेकर है. बोर्ड के जरिए बताया गया है कि इस मामले पर पूरी दुनिया की नजर है. हर कोई इस केस को ध्यान से देख रहा है.
अब एक फूड आउटलेट की तरफ से दिया गया ये संदेश दिखाता है कि सुशांत सिंह राजपूत की लोकप्रियता भारत तक सीमित नहीं थी. उन्होंने अपने काम से पूरी दुनिया में अलग जगह बनाई थी. एक्टर की मौत के बाद इजरायल तक ने भी उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट दिया था. वहां की सरकार की तरफ से बयान जारी कर दुख जाहिर किया था. एक एक्टर के लिए किसी सरकार की तरफ से ट्वीट आना बड़ी बात होती है.
क्या परिवार को थी सुशांत को ड्रग्स दिए जाने की खबर? वकील विकास सिंह ने बताई सच्चाई
क्या होता है CBD और MDMA ड्रग? रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट में जिसका जिक्र
बहन श्वेता ने चलाई मुहिम
वैसे दुनिया में सुशांत को जो अपार समर्थन मिल रहा है, उसका बड़ा कारण उनकी बहन श्वेता हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया को एकजुट करने का काम किया. फिर चाहे वो ग्लोबल प्रेयर हो या फिर मामले में सीबीआई जांच की मांग, उन्होंने इस केस कोअंतरराष्ट्रीय बना दिया था. अब हर कोई इस न्याय की लड़ाई में साथ आ गया है. हर कोई सुशांत मामले की पूरी सच्चाई जानना चाहता है.