scorecardresearch
 

सुशांत केस में सबूतों की कमी, क्या CBI की जांच में बन सकती हैं रुकावट?

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के काफी समय बाद सीबीआई का चयन इस मामले की जांच के लिए किया गया है जिसने सीबीआई का काम खामाखां बढ़ा भी दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई जांच में फोरेंसिक एविडेंस की काफी महत्ता है. और इसकी मात्रा कम पड़ गई है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जिस तरह सीबीआई जांच चल रही है एक्टर के फैन्स और परिवारवालों की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं कि एक्टर को इंसाफ जरूर मिलेगा. सुशांत के परिवारवालों को इस बात का शक था कि मुंबई पुलिस मामले की जांच ठीक तरह से नहीं कर रही है जिसके बाद फैन्स द्वारा भी सुशांत के सीबीआई जांच की मांग उठनी सोशल मीडिया पर तेज हो गई थी. आखिरकार लोगों का जुझारूपन रंग लाया और एक्टर के सुसाइड जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिल गई. सोमवार को सीबीआई की जांच का चौथा दिन था और इन चार दिनों में जो कुछ चीजें निकल कर सामने आई हैं उससे ये साफ हो गया है कि इस मामले की गुत्थी को सुलझाना सीबीआई के लिए भी इतना आसान नहीं रह गया है.

Advertisement

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के काफी समय बाद सीबीआई का चयन इस मामले की जांच के लिए किया गया है जिसने सीबीआई का काम बढ़ा भी दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई जांच में फोरेंसिक एविडेंस की काफी महत्ता है. मगर ज्यादा एविडेंस इस मामले में बचे नहीं हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए जो विसरा (शरीर के इंट्रेगल पार्ट्स जिसका इस्तेमाल मृत की जांच के लिए होता है) भेजे हैं उनकी मात्रा बहुत कम बची है. दरअसल सैंपल इनवेस्टिगेशन में 80 पर्सेंट विसरा के सैंपल इस्तेमाल किया जा चुका है. अब सीबीआई की जांच के लिए सिर्फ 20 पर्सेंट विसरा के सैंपल ही बचे हुए हैं जिसके इस्तेमाल जांच के दौरान किया जाएगा. 

क्या डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत? हैंडराइट‍िंग ने खोला राज

Advertisement

इंतजार खत्म, सामने आई मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट, इस दिन आ रहे हैं भौकाल द‍िखाने

सुशांत के लिए टेढ़ी खीर बन गया सुशांत केस

अब सीबीआई के सामने सुशांत सुसाइड केस में जांच को लेकर जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है वो ये है कि 20 पर्सेंट विसरा में क्या सीबीआई मामले की जांच ठीक तरह से कर पाएगी. विशेषज्ञों की मानें तो मामले की जांच में ये 20 पर्सेंट विसेरा भी काम आ सकते हैं और इतने से भी सुशांत केस की मर्डर मिस्ट्री सुलझाई जा सकती है. मगर इस सच को भी नकारा नहीं जा सकता है कि सीबीआई के पास जो सुशांत की बॉडी के 20 पर्सेंट विसरा के सैंपल बचे हुए हैं उनके अलावा बाकी एविडेंस जो सुशांत के घर से पाए गए थे वो अभी तक की जांच में नष्ट हो चुके हैं. इसलिए ये मामला सीबीआई के लिए थोड़ा उलझा हुआ है.  सीबीआई के पास तथ्यों और प्रूफ के नाम पर ज्यादा कुछ रह नहीं गया है जो इस मामले को मुश्किल बना चला है.  अब देखने वाली बात होगी की सीबीआई की टीम इस मामले को किस तरह से हैंडिल करती है और केस को कैसे सॉल्व करती है. 


 

Advertisement
Advertisement