एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में तेजी से समीकरण बदल रहे हैं. शुक्रवार को अगर एनसीबी एक्शन मोड में थी तो अब शनिवार को सीबीआई की जांच में भी तेजी देखने को मिली है. सीबीआई इस समय सुशांत के मुंबई वाले फ्लैट में मौजूद है. बताया जा रहा है कि वहां पर फिर से पूरे क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जाएगा. वहीं खबर ये भी है कि सीबीआई अपनी पूछताछ का दायरा भी बढ़ाने जा रही है.
स्मिता पारिख से सीबीआई करेगी पूछताछ
खबरों के मुताबिक सीबीआई अब सुशांत परिवार की फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख से पूछताछ कर सकती है. सीबीआई स्मिता से कई मुद्दों पर सवाल-जवाब करना चाहती है. मालूम हो कि स्मिता वहीं हैं जिन्होंने मीडिया के सामने 14 तारीख की घटना के बारे में विस्तार से बताया था. उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा था- 14 तारीख की दोपहर को सुशांत अपनी बहनों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वाले थे. 13 की रात उनकी बहन ने लगातार सुशांत को फोन मिलाया था. लेकिन उन्होंने ना फोन उठाया और ना ही किसी मैसेज का जवाब दिया. जब सुबह पिठानी से पूछा गया कि सुशांत फोन क्यों नहीं उठा रहा, तब बताया गया था कि सुशांत जूस पीकर सो गए थे.
घटना वाले दिन को लेकर स्मिता ने ये भी बताय है कि सुशांत को फंदे से लटकते हुए सिर्फ सैमुअल और पिठानी ने देखा था. उसके चेहरे पर कुछ निशान थे. हम जानते थे सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता है. अब स्मिता का ये कहना कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता है, इसे काफी बड़ा माना जा रहा है. सीबीआई भी अभी इसी पहलू पर अपनी जांच कर रही है. ऐसे में अब स्मिता से भी पूछा जा सकता है कि वे सुशांत को कैसे जानती थीं, उन्हें घटना वाले दिन के बारे में और क्या जानकारी है.