scorecardresearch
 

ड्रग केस में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने पर ट्रोल हो रहे रणवीर सिंह

किसी यूजर ने रणवीर सिंह के ड्रेसिंग स्टाइल पर सवाल खड़े कर दिए तो किसी ने दीपिका की डिप्रेशन वाली थ्योरी पर चुटकी ली. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रणवीर की फोटोज शेयर की जिसमे वे अतरंगी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सबसे अहम बन गया है. बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों को एनसीबी ने समन भेज दिया है और उनसे जल्द पूछताछ होगी. लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में इस खबर पर भी मीम तैयार कर लिए गए हैं. जैसे ही इस विवाद में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया, सोशल मीडिया पर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह को ट्रोल किया जाने लगा. 

Advertisement

रणवीर सिंह हुए ट्रोल

किसी यूजर ने रणवीर सिंह के ड्रेसिंग स्टाइल पर सवाल खड़े कर दिए तो किसी ने दीपिका की डिप्रेशन वाली थ्योरी पर चुटकी ली. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रणवीर की फोटोज शेयर की जिसमे वे अतरंगी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. उन फोटोज के जरिए बताया गया कि ऐसा तो बिना ड्रग्स नहीं हो सकता. एक यूजर ने तंज कसते हुए ये कह दिया- ड्रग्स ने बना दी जोड़ी. एक और यूजर ने दीपिका के अंदाज में लिखा- मेरे बाद रिपीट कीजिए, सेलेब्स सिर्फ हमें मैनिपुलेट करते हैं. कोकीन कोई खाने की चीज नहीं है, मेरे बाद रिपीट कीजिए. मीम में यहां तक कहा गया कि रणवीर ने दीपिका से ड्रग्स लेने की ट्रेनिंग ली.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#ranveersingh #deepikapadukone #instagram #meme #digitalindia #igaddict #indianmemestore #instadaily #igtv #indianmemes #followforfollowback #followme #followers #foryou

A post shared by вσмв σƒ ℓυsτ (@bomb_of_lust) on

Advertisement

दीपिका से एनसीबी करेगी पूछताछ

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. असल में ये गुस्सा उनके खिलाफ नहीं है, बल्कि दीपिका के खिलाफ है क्योंकि उन्होंने लगातार ये दावा किया था कि सुशांत डिप्रेशन में थे. उनकी थ्योरी को सुशांत के फैन्स ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. अब जब ड्रग विवाद में दीपिका फंस गई हैं, तब सुशांत के फैन्स ही उन्हें आईना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

मालूम हो कि 25 सितंबर को एनसीबी ने दीपिका को पूछताछ के लिए बुलाया है. एक्ट्रेस गोवा से मुंबई आने वाली हैं. उनके साथ मैनेजर करिश्मा से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement