सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल काफी बड़ा हो गया है. पहले जो सिर्फ अटकलें थी, अब कुछ पुख्ता जानकारी भी सामने आने लगी हैं. नॉरकोटिक विंग ने अपनी कार्रवाई में ड्रग पैडकर को गिरफ्तार कर कई अहम जानकारी हासिल की है. उस जानकारी की वजह से पूरी ड्रग चेन भी सामने आ गई है और रिया के भाई शौविक पर शिकंता कस गया है.
सामने आ गई ड्रग चेन
जानकारी के मुताबिक रिया के भाई शौविक का जैद नाम के ड्रग पैडलर संग संपर्क था. उसी के जरिए ड्रग स्प्लाई करवाई जा रही थी. शौविक को इस काम में सुशांत के हाउज मैनेजर सैमुअल मिरांडा का पूरा साथ मिल रहा था. सैमुअल ही उन ड्रग्स को लेने के लिए जाया करता था और पैसे भी वहीं देता था. सामने आई ड्रग चेन के मुताबिक सैमुअल, शौविक के लिए ड्रग लिया करता था. ये मार्च का महीना था. वहीं जैद का नंबर शौविक को बसित की तरफ से दिया गया था. बताया जा रहा है कि शौविक पहले से ही बसित को जानता था और लगातार उसके संपर्क में था. अब क्योंकि बसित और शौविक एक दूसरे के करीब थे, इसलिए सैमुअल को जैद की तरफ से ड्रग आसानी से मिल जाते थे.
कौन है ये ड्रग पैडलर?
वैसे नॉरकोटिक के पास इन दोनों ड्रग पैडलर की पूरी जानकारी मौजूद है. दोनों जैद और बसित मुंबई के बान्द्रा में रहते हैं. जैद की उम्र तो 20 साल बताई जा रही है वहीं बसित 23 साल का है. अब नॉरकोटिक विंग ने इन ड्रग पैडलर के बयानों के अधार पर शौविक और सैमुअल को समन भेजने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त इन दोनों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ड्रग एंगल में रिया के भाई से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं और सामने आई इस ड्रग चेन को लेकर भी पूछताछ की जा सकती है.