scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत केस: एंबुलेंस के साथ आए काले बैग के राज से उठा पर्दा

14 जून को घटना स्थल पर लगातार एक शख्स को देखा गया था. उस शख्स के हाथ में काला बैग भी था. वो बैग लगातार खबरों में बना रहा था और ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर उस में ऐसा क्या था. अब आजतक ने उस राज से पर्दा उठा दिया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आजतक के स्टिंग ऑपरेशन ने सनसनी पैदा कर दी है. कई ऐसे खुलासे हुए हैं जो ना सिर्फ हैरान करते हैं बल्कि कई राज से पर्दा भी उठाते हैं. आजतक ने तीन बड़े खुलासे किए हैं. सुशांत के ड्रग्स से लेकर 2 एंबुलेंस थ्योरी तक, हर राज से पर्दा उठाया गया है. अब उस मिस्ट्री मैन के बारे में भी पता चल गया है जिसके हाथ में काला बैग था.

Advertisement

काले बैग के साथ कौन था मिस्ट्री मैन?

14 जून को घटना स्थल पर लगातार एक शख्स को देखा गया था. उस शख्स के हाथ में काला बैग भी था. वो बैग लगातार खबरों में बना रहा था और ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर उस में ऐसा क्या था. अब आजतक ने उस राज से पर्दा उठा दिया है. उस मिस्ट्री मैन का नाम अश्फाक है. वो एक एंबुलेंस बॉय है. अश्फाक ने स्टिंग ऑपरेशन में बताया है कि वो काला बैग असल में एक रैक्सीन है. 

मालूम हो कि रैक्सीन के जरिए ही मृतक शरीर को उठाकर ले जाया जाता है. अश्फाक ने बताया है कि लगातार हर वीडियो में दिख रहा वो मिस्ट्री मैंन वही है. उसने ये भी बताया कि आखिर कैसे उसने बॉडी को उठाया था. वो देख अब उस काले बैग का पूरा सच सामने आ गया है और सभी सवाल के जवाब भी मिल गए हैं.

Advertisement

 

वहीं एक और खुलासे में आजतक ने दो एंबुलेंस की थ्योरी से भी पर्दा उठा दिया है. एंबुलेंस मालिक विशाल ने बताया है कि दो एंबुलेंस इसलिए गई थीं क्योंकि पहली एंबुलेंस में स्ट्रेचर खराब था. वहीं उसने ये भी बताया कि उसे पेमेंट संदीप सिंह ने नहीं बल्कि सैम्युअल मिरांडा ने की थी. इस खुलासे ने संदीप सिंह पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. अब ये सोचने वाली बात है कि आखिर संदीप ने क्यों ये दावा किया कि उन्होंने एंबुलेंस ड्राइवर को पेमेंट दी थी.

Advertisement
Advertisement