scorecardresearch
 

सुशांत केस: 8 हार्ड ड्राइव नष्ट होने पर बोले शेखर सुमन- ये भयावह षड्यंत्र

आज तक के इन खुलासों पर एक्टर शेखर सुमन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इन घटनाओं को भयावह षड्यंत्र बता दिया है. वे मानते हैं कि इस मामले में सीबीआई जांच हो रही है, इसलिए अब ये सब सामने आ रहा है.

Advertisement
X
शेखर सुमन
शेखर सुमन

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आजतक ने बड़ा खुलासा किया है. 8 जून को रिया, सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं, ये तो सभी को पता चल गया है, लेकिन अब जो बात सामने आई है वो हैरान करने वाली है. मालूम चला है कि सुशांत के घर पर आठ हार्ड ड्राइव को नष्ट किया गया था. बताया तो ये भी गया है कि एक आइटी स्पेशलिस्ट को बुलाकर ये काम करवाया गया.

Advertisement

शेखर सुमन ने बताया भयावह षड्यंत्र

अब सवाल उठता है कि उन हार्ड ड्राइव में ऐसे कौन से राज थे जिन्हें दबाने की कोशिश हो रही थी? उन हार्ड ड्राइव में ऐसी कौन सी जानकारी मौजूद थी. अब ये सारे खुलासे सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई के सामने किए हैं. ऐसे में अब रिया पर शक और ज्यादा बढ़ जाता है और सीबीआई को भी उन से सवाल-जवाब करने के लिए एक और पहलू मिल गया है. अब आज तक के इन खुलासों पर एक्टर शेखर सुमन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इन घटनाओं को भयावह षड्यंत्र बता दिया है. वे मानते हैं कि इस मामले में सीबीआई जांच हुई है, इसलिए अब ये सब सामने आ रहा है. वे कहते हैं- इतना पेचीदा और भयावह षड्यंत्र इसके पीछे था मैं हैरान हूं. पीडोफाइल का मामला, ड्रग्स और बाकि जो बातें सामने आई हैं मैं तो हैरान हूं. ऐसा तो हमने फिल्मों में नहीं देखा. पहले कोई प्रमाण नहीं था वो तो हम पीछे पड़ गए और ये खुलासे हुए. हम इसी वजह से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.

Advertisement

जल्द होंगे बड़े खुलासे?

सिर्फ यही नहीं शेखर सुमन ने भरोसा जताया है कि अब सुशांत मामले में जल्द दोषियों को सजा मिलेगी. उन्हें लगता है कि सीबीआई की जांच बिल्कुल सही दिशा में आगे बढ़ रही है और बहुत जल्द कुछ बड़ा खुलासा होने वाला है. अब शेखर सुमन का उत्साहित होना लाजिमी है. इस केस में उन्होंने एक सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस केस में सीबीआई जांच की मांग उठाई थी. अब जब इतने बड़े खुलासे हो रहे हैं तो उन्हें भी उम्मीद है कि सुशांत को न्याय मिलकर रहेगा.

Advertisement
Advertisement