scorecardresearch
 

सुशांत के करीबी दोस्त बोले, 'वो सुसाइड नहीं कर सकता था, मौत से पहले हुई बात'

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कुशाल ने स्पष्ट किया है कि उनकी नजरों में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड नहीं कर सकते थे. उनकी हत्या की गई है. वे कहते हैं- मेरी सुशांत से 9 जून को बातचीत हुई थी. तब सब कुछ ठीक था.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी भी इस बात पर विवाद है कि ये एक मर्डर था या फिर सुसाइड. सीबीआई जरूर अपनी जांच कर रही है, लेकिन इस विवाद पर अटकलों और बयानबाजी का दौर जारी है. अब सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त कुशाल जावेरी ने एक बड़ा बयान दिया है. एक्टर की मौत के तीन महीने बाद कुशाल कह रहे हैं कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते थे.

Advertisement

सुशांत ने नहीं किया सुसाइड: कुशाल जावेरी

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कुशाल ने स्पष्ट किया है कि उनकी नजरों में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड नहीं कर सकते थे. उनकी हत्या की गई है. वे कहते हैं- मेरी सुशांत से 9 जून को बातचीत हुई थी. तब सब कुछ ठीक था. हम दोनों मिलने का भी प्लान बना रहे थे. मुझे नहीं लगता कि सुशांत सुसाइड कर सकता है. मालूम हो कि कुशाल जावेरी से सीबीआई ने भी पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान सुशांत की मानसिक हालत को लेकर कई सवाल पूछे गए थे. कुशाल मानते हैं कि सीबीआई अपना काम कर रही है और जल्द ही सच सामने आएगा.

AIIMS की रिपोर्ट में देरी क्यों?

वैसे इन सभी अटकलों पर विराम तब लग जाएगा जब AIIMS की टीम सीबीआई संग मीटिंग कर कई खुलासे करेगी. लेकिन अभी लगातार उस मीटिंग को पोस्टपोन किया जा रहा है. ऐसे में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि AIIMS की टीम को इतना समय क्यों लग रहा है. वहीं सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह भी इस देरी से खुश नहीं है. उनका लगातार यही स्टैंड रहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है. परिवार की तरफ से इसी थ्योरी पर जोर दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement