सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी ने रिया को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. उनको पूछताछ के लिए समन तो भेजा जा चुका है, लेकिन अगर वे पेश नहीं होती हैं तो एनसीबी के पास दूसरे रास्ते खुले हुए हैं. अगर रिया अब जांच में सहयोग नहीं करती हैं तो एनसीबी उनके खिलाफ कड़ा एक्शन भी ले सकती हैं. एनसीबी अब उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के मूड में नजर आ रही है.
एनसीबी का रिया की तरफ कड़ा रुख
खबरों के मुताबिक रिया को 11 बजे से पहले एनसीबी के दफ्तर पहुंचना है. लेकिन बताया जा रहा है कि रिया समय पर वहां नहीं पहुंच पाएगीं. ऐसे में अब एनसीबी के अधिकारी की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि अगर रिया समन के बावजूद पेश नहीं होती हैं तो एनसीबी के पास दूसरे विकल्प खुले हैं. अब इन दूसरे विकल्प से मतलब यही है कि रिया को सीधे गिरफ्तार भी किया जा सकता है. एनसीबी अभी के लिए रिया को पूरा मौका देना चाहती है. लेकिन अगर वे जांच में सहयोग नहीं करेंगी तो एनसीबी उनके खिलाफ सख्ती दिखाने को मजबूर होगी.
वैसे कहा ये भी जा रहा है रिया गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रही हैं. वे एनसीबी के दफ्तर भी अपने वकील संग ही पहुंचेंगी. इस समय मुंबई पुलिस की एक टीम रिया के घर के बाहर मौजूद है. बताया जा रहा है कि रिया उन्हीं के साथ एनसीबी दफ्तर के लिए जा सकती हैं. लेकिन अब उनका समय पर दफ्तर पहुंचना संभव नहीं है, ऐसे में एनसीबी कब तक उनका इंतजार करती है, ये बड़ा सवाल है.
मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती से ड्रग विवाद में कई सवाल पूछे जाने है. दीपेश सावंत ने एनसीबी को रिया के खिलाफ गवाई दे दी है, ऐसे में अब जांच एजेंसी के पास एक्ट्रेस के खिलाफ कई सबूत हैं और उन पर सवालों की बौछार करने की तैयारी है.