ड्रग्स केस में जांच एजेंसी के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सुशांत के दोस्त और असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. लंबे समय से जांच एजेंसी से भागने की कोशिश कर रहा पवार मंगलवार को एनसीबी के हत्थे चढ़ गया है.
ऋषिकेश पवार हुआ गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जनवरी 8 से ही एनसीबी ऋषिकेश की तलाश में थी. उन पर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप था. एक्टर के यहां काम करने वाले दीपेश सावंत ने ही पूछताछ के दौरान ऋषिकेश पवार का नाम कई बार लिया था. ऐसे में पिछले साल सितंबर के महीने में ऋषिकेश पवार से सवाल-जवाब भी हुए थे. बाद में गिरफ्तारी से बचने के लिए ऋषिकेश ने कई कानूनी दांव-पेंच खेले. उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अपील की थी, लेकिन उसे किसी भी तरह की राहत नहीं मिली.
Narcotics Control Bureau (NCB) has detained Sushant Singh Rajput's friend, assistant director Rishikesh Pawar, for questioning: NCB. #Maharashtra
— ANI (@ANI) February 2, 2021
सुशांत को होती थी ड्रग्स की सप्लाई
कोर्ट से मिले उस झटके के बाद ही एनसीबी एक्शन में आई थी और उसके चेंबूर वाले घर पर धावा बोला गया. लेकिन वहां पहुंचते ही एनसीबी को पता चला कि ऋषिकेश फरार हो चुका है. तभी से जांच एजेंसी लगातार उसकी तलाश में थी. अब जब उसकी गिरफ्तारी हो गई है तो एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है- ऋषिकेश पवार C.R. no 16/20 में आरोपी है. वो सुशांत के ड्रीम प्रोजेक्ट का असिस्टेंड डायरेक्टर भी था. कई सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि पवार सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किया करता था. उसके घर की तलाशी के दौरान एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है.
दीपेश सावंत की वजह से गिरफ्तारी
वैसे मालूम हो कि दीपेश सावंत से पहले ऋषिकेश पवार ही सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किया करता था. खुद दीपेश ने पूछताछ के दौरान इस बात की पुष्टि की थी. वहीं दीपेश की बात करें तो उस पर भी सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. बताया गया है कि रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही वो सुशांत के लिए ड्रग्स लाया करता था.