scorecardresearch
 

सुशांत की भांजी मल्लिका बोलीं, 'मामा को जब ड्रग दिए गए होंगे तब कितना दर्द हुआ होगा'

जब से ये खबर सामने आई है कि सुशांत को ड्रग्स दिए जाते थे या फिर कह लीजिए कि वे लेते थे, तभी से सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सुशांत की भांजी मल्लिका इस खबर को जान हैरान हैं. वे काफी दुखी हो गई हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग्स का एंगल सामने आया है हर कोई हैरान रह गया है. उस एक एगंल ने केस के सारे समीकरण बदल दिए हैं और पूरे केस को एक अलग ही दिशा में आगे बढ़ने पर मजबूर किया है. अब इस मामले में नॉरकोटिक्स विंग भी एक्टिव हो गई है. वो भी सीबीआई और ईडी की तरह पूछताछ करने जा रही है. लेकिन जब से ये खबर सामने आई है कि सुशांत को ड्रग्स दिए जाते थे या फिर कह लीजिए कि वे लेते थे, तभी से सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Advertisement

सुशांत की भांजी का फूटा गुस्सा

सुशांत की भांजी मल्लिका इस खबर को जानकर हैरान हैं. वे काफी दुखी हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है. वे लिखती हैं- मैं तो सोच भी नहीं सकती कि जब किसी को बिना खबर ड्रग दिया जाए और जब उसका असर दिखने लगे तो उसे पागल बताया जाए. ये सब करने के लिए तो काफी क्रूरता की जरूरत है. अब सुशांत की भांजी का ये ट्वीट उनके दर्द और गुस्से दोनों को दिखा रहा है. रिया की वायरल चैट को देख ये साफ समझा जा सकता है कि वे इन ड्रग्स के बारे में पूरी जानकारी रखती थीं, वहीं पार्टियों में भी इनका जमकर इस्तेमाल होता था. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में भी ये साफ हुआ है कि सुशांत ड्रग्स की चपेट में थे. ऐसे में मल्लिका का ये ट्वीट लाजिमी हो जाता है.

Advertisement

वैसे उन्होंने जिस अंदाज में ये ट्वीट किया है उसे देख लगता है कि वे किसी पर निशाना साधने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन जिस तल्ख अंदाज में लिखा गया है, उसे देख उनका इशारा साफ समझा जा सकता है. वैसे इससे पहले भी सोशल मीडिया पर मल्लिका ने कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने सुशांत से जुड़ी कई यादें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. उन्होंने हर पल अपने मामा के साथ बिताए समय को याद किया है.

 

Advertisement
Advertisement