सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को जेल भेजा जा चुका है. लेकिन एनसीबी की इस कार्रवाई के बाद बॉलीवुड का एक तबका खुलकर रिया के समर्थन में आ गया. हर कोई सोशल मीडिया पर रिया के लिए न्याय मांगने लगा. रिया की टी-शर्ट पर लिखे संदेश के जरिए सभी सितारों ने एक्ट्रेस के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया. लेकिन बॉलीवुड का रिया की तरफ ये रवैया लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
रिया को सपोर्ट करना बॉलीवुड को भारी?
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के उन तमाम सितारों ट्रोल किया जा रहा है जिन्होंने रिया के सपोर्ट में ट्वीट किया है. कोई तो उन सितारों को हिपोक्रेट बता रहा है तो कोई उन पर अपराधी को बचाने का आरोप लगा रहा है. एक यूजर ने तो बॉलीवुड सेलेब्स के ट्वीट को ही ट्विस्ट कर नया मतलब दे दिया है. यूजर लिखते हैं- गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट नीले होते हैं, आप एक अपराधी को बचा रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. एक दूसरे यूजर ने एक उदाहरण के जरिए दिखाया है कि सुशांत की मौत के बाद कैसे बॉलीवुड का एक तबका शांत था, लेकिन रिया की गिरफ्तारी पर अब खुलकर बोल रहा है.
Talking of patriarchy in bollywood, the biggest stars are still men over 50: Bachhan (77); SRK (54), Aamir (55) and Salman (54), & Akshay (53). Everyone's favourite lech, Mahesh Bhatt is 73. The top heroines are in their 30s.
— Mohan Sinha 🇮🇳 (@Mohansinha) September 9, 2020
So if they can't change this, they should shut up. pic.twitter.com/2ircYewgo9
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 8, 2020
बॉलीवुड स्टार्स हुए ट्रोल
इस समय रिया की गिरफ्तारी पर कुछ मीम भी वायरल हो गए हैं. जब से सोनम कपूर जैसे सितारों ने रिया का सपोर्ट किया है, सोशल मीडिया पर उनकी भी क्लास लगनी शुरू हो गई है. कई ऐसे मीम हैं जिनमें दिखाया जा रहा है कि सेलेब्स रिया की गिरफ्तारी पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं. कोई बुरी तरह रो रहा है तो कोई डर हुआ दिखाया जा रहा है. कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने यहां तक कहा है कि रिया का सपोर्ट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इन सेलेब्स को डर है कि अब उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा. इसी सिलसिले में एक यूजर लिखते हैं, एक को तो जेल में डाला जा चुका है, अभी बाकी भी लाइन से लगे हैं, सभी को एक-एक कर डाला जाएगा.
📢👌After Rhea Chakraborty Arrest
— SD SARVESH PATEL (@SDSARVESHPATEL2) September 9, 2020
👉Bollywood celebs and Rhea supporters are like Down pointing backhand index. Congratulations India.
#RheaChakraborty
#BollywoodDrugGang#BollywoodDarkSecrets pic.twitter.com/BlfJHkZW1o
ROSES ARE RED it's for@taapsee@vidya_balan @sonamakapoor@TandonRaveena@ReallySwara@anuragkashyap72
— recovered man (@bangbangstarts) September 8, 2020
And all others hypocrites. You guys are hypocrites.#BollywoodDrugGang#RheaArrested pic.twitter.com/jDg73BFp5h
Roses are red,
— 𝐒𝐚.𝐎𝐧𝐞 राज (@iamSawanRaj) September 8, 2020
Violets are blue...
One criminal is in jail,
Rest are in queue...#RheaChakraborty #BollywoodDrugGang pic.twitter.com/nAOb9W23uq
अब ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड के एक तबके को ऐसे ट्रोल किया जा रहा हो. सुशांत की मौत के बाद जब नेपोटिज्म का मुद्दा उठा था, उस समय भी इन सितारों को खूब लताड़ा गया था. सभी ने इन स्टार्स की फिल्मों को बायकॉट करने की भी मांग उठा दी थी. ऐसे में अब जब ये सितारे रिया के पक्ष में बोल रहे हैं, तो लोगों का गुस्सा काफी बढ़ गया है.