सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. रिया से पूरे 10 घंटे तक सवाल-जवाब का सिलसिला चला. एक्ट्रेस से सुशांत की सेहत से लेकर उनकी यूरोप ट्रिप तक, कई पहलू पर सवाल दागे गए. अब खबरों के मुताबिक सीबीआई ने रिया से 17 बड़े सवाल पूछे थे. सीबीआई ने 8 जून से 14 जून के बीच हुई गतिविधि के बारे में भी रिया से सवाल किए हैं.
सीबीआई के रिया से सवाल
सवालों की बात करें तो सीबीआई ने रिया से जानने की कोशिश की है कि आखिर 8 जून को ऐसा क्या हुआ था कि उन्होंने सुशांत का घर छोड़ दिया था. ये भी समझने की कोशिश की गई कि क्या रिया 8 जून के बाद सुशांत के टच में थी या नहीं. वहीं खबरें ऐसी भी थी कि रिया ने सुशांत को ब्लॉक कर दिया था, ऐसे में सीबीआई ने भी यही सवाल रिया से पूछा है. सवाल था- आपने सुशांत को क्यों ब्लॉक किया था? क्या आपने सुशांत की सेहत के बारे में जानने की कोशिश की थी?
सुशांत केस में सिद्धार्थ, नीरज और दीपेश सावंत भी अहम कड़ी हैं क्योंकि वे लंबे समय तक सुशांत के साथ ही रहे थे. ऐसे में सीबीआई ने उनसे जुड़े भी कई सवाल रिया से पूछे हैं. सवाल पूछा गया कि क्या रिया 8 से 13 जून के बीच सिद्धार्थ, नीरज और दीपेश सावंत के टच में थीं? क्या किसी से भी उन्होंने कोई बातचीत की थी?
अब सुशांत की सेहत को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में सीबीआई ने भी रिया से सुशांत के डिप्रेशन को लेकर कई सवाल पूछे हैं. सवाल पूछा गया है कि रिया को कब पता चला कि सुशांत को कोई मेंटल तकलीफ थी? सुशांत और रिया की एक दूसरे से कितनी लड़ाई होती थी? क्या सुशांत ने कभी सुसाइड करने की बात कही थी? डॉक्टर से मुलाकात के दौरान क्या रिया भी साथ जाती थीं? सुशांत के डॉक्टर्स बार-बार क्यों बदले गए थे? यूरोप ट्रिप पर ऐसा क्या हुआ था?
सुशांत को दवाइयों की ओवरडोज?
वैसे सुशांत मामले में एक थ्योरी तो यहां तक कहती है कि सुशांत को दवाइयों की ओवरडोज दी गई थी. अब सीबीआई ने इस सिलसिले में भी रिया से कई सवाल-जवाब किए हैं. उन से ये भी पूछा गया कि क्या वहीं सुशांत को दवाइयां दिया करती थीं या फिर कोई और देता था. इस सब के अलावा सीबीआई ने रिया ने सुशांत संग उनकी लव लाइफ के बारे में भी सवाल किए हैं. पूछा गया है कि कब और कहां रिया, सुशांत से मिली थीं? कब रिया और सुशांत ने साथ रहना शुरू कर दिया था?
बता दें कि रिया चक्रवर्ती से सीबीआई दोबारा भी पूछताछ करने जा रही है. खबरों के मुताबिक सीबीआई अभी रिया के हर जवाब से संतुष्ट नहीं है, इसलिए उन से और भी कई सवाल पूछे जा सकते हैं.