scorecardresearch
 

भायखला जेल में कटेगी रिया की रात, भाई शोविक को भी 14 दिन की जेल

रिया के वकील सतीश मानशिंदे द्वारा जमानत के लिए सेंशर्स कोर्ट में दी गई याचिका अस्वीकार कर दी गई है. लिहाजा रिया चक्रवर्ती को आज रात भी जेल में ही रहना होगा.

Advertisement
X

सुशांत सिंह राजपूत मामले में चक्रवर्ती का परिवार बुरी तरह घिर गया है. एक तरफ शोविक चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, मंगलवार को रिया को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. एक्ट्रेस की मुसीबत इसलिए ज्यादा बढ़ गई क्योंकि कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी रद्द कर दी. लिहाजा आज की रात भी रिया को जेल में ही बितानी होगी. मालूम हो कि NCB ने रिया चक्रवर्ती के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी. अब रिया और उनके भाई शोविक के लिए उनके लॉयर 10 तारीख को जमानत याचिका देंगे.

Advertisement

बुधवार को रिया की कानूनी टीम फिर एक्शन में दिखी. रिया के वकील सतीश मानशिंदे सेंशर्स कोर्ट में एक बार फिर बेल याचिका डालने पहुंचे. उन्हें उम्मीद थी कि रिया को अभी भी जेल में रहने से बचाया जा सकता है. हालांकि सतीश मानशिंदे की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई क्योंकि कोर्ट ने रिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में रिया को अभी भायखला जेल में ही रहना होगा. यदि उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें 14 दिन जेल में ही काटने होंगे.

शोविक पर बड़ा फैसला

उधर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मिल गई है और अन्य लोगों को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. NCB ने अनुज केशवानी के अलावा सभी के लिए न्यायिक हिरासत मांगी है.

Advertisement

वैसे बुधवार का दिन रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है. एनसीबी की रिमांड बुधवार को खत्म हो रही है, ऐसे में कोर्ट में उनकी पेशी होनी है. अब कोर्ट से शोविक को कोई राहत मिलती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. मालूम हो कि शोविक संग सैमुअल मिरांडा की किस्मत भी आज ही तय होगी. उसकी भी कोर्ट में पेशी होनी है.

एनसीबी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद बॉलीवुड की भी नींद उड़ गई है. जब से ये खबर सामने आई है कि एनसीबी को 25 सेलेब्स की एक लिस्ट दी गई है जो ड्रग पार्टी में शामिल होते थे, कई कलाकारों की नींद उड़ गई है. एनसीबी ने साफ कर दिया है कि अब सुशांत केस के बहाने ही सही, लेकिन इस ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जाएगा. शोविक और रिया के खिलाफ हुई कार्रवाई को इसी दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.
 

Advertisement
Advertisement