scorecardresearch
 

सुशांत की AIIMS रिपोर्ट को शेखर सुमन ने नकारा, बोले- केस को किया गया हाईजैक

एक्टर शेखर सुमन ने AIIMS रिपोर्ट को नकार दिया है. उनकी नजरों में ये केस लंबे समय से गलत दिशा में आगे चल रहा था. उन्होंने कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Advertisement
X
शेखर सुमन
शेखर सुमन

सुशांत सिंह राजपूत मामले में AIIMS रिपोर्ट ने पूरा केस बदलकर रख दिया है. जिस मुद्दे पर तीन महीने से विवाद चल रहा था, एक रिपोर्ट ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. AIIMS रिपोर्ट में ये साफ कर दिया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं की गई है. इसे एक आत्महत्या का मामला ही माना गया है. लेकिन AIIMS की इस रिपोर्ट से कई लोग खुश नजर नहीं आ रहे हैं. जिन लोगों ने सुशांत की मौत को लगातार एक मर्डर माना था, वे अब इस रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement

शेखर सुमन ने AIIMS रिपोर्ट को नकारा

एक्टर शेखर सुमन ने AIIMS रिपोर्ट को नकार दिया है. उनकी नजरों में ये केस लंबे समय से गलत दिशा में आगे चल रहा था. उन्होंने कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- हम सभी ने सुशांत के न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी. सभी ने बिना डरे बिना थके अपनी आवाज उठाई थी. लेकिन दुख की बात ये है कि ये केस अलग ही दिशा में आगे बढ़ा. कितनी सारी गलतियां हुईं. मीडिया के एक तबके ने भी इस केस को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. हम हार नहीं मानेंगे. अभी भी एक आशा की किरण है. सीबीआई को अपनी रिपोर्ट फाइल करनी है. अगर वो भी सही नहीं निकलती, हम अपने दिल में ये लड़ाई जारी रखेंगे. हमे सच पता है. सच कभी नहीं मरता.

Advertisement

केस हाईजैक हो गया था: शेखर सुमन

अब शेखर ने इस रिपोर्ट पर अपना गुस्सा तो जाहिर किया ही है, लेकिन उन्होंने यहां तक कह दिया है कि इस केस को हाईजैक कर लिया गया है. वे ट्वीट करते हैं- AIIMS की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुझे पता था ऐसा ही होना है. ये चेतावनी लंबे समय से महसूस हो रही थी. ये केस हाईजैक हो गया था, डाइवर्ट किया गया था. दुखी हूं, दिल टूट गया है.

शेखर सुमन का ये कहना कि केस को हाईजैक किया गया था, कई तरह के सवाल खड़े करता है. जो शेखर सुमन पहले मुंबई पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे,अब क्या वे सीबीआई और AIIMS की रिपोर्ट  पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. अब वजह जो भी हो, लेकिन सोशल मीडिया पर शेखर के इन ट्वीट्स पर काफी चर्चा हो रही है.


 

Advertisement
Advertisement