सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को हरी झंडी भी दिखा दी है और केस की जांच भी शुरू हो गई है. सीबीआई ने जिस रफ्तार से इस केस की जांच शुरू की है,वो देख हर कोई खुश हो गया है. सभी को उम्मीद जागी है कि अब सुशांत सिंह राजपूत को जल्द न्याय मिल जाएगा.
सीबीआई जांच से खुश शेखर सुमन
इसी कड़ी में एक्टर शेखर सुमन ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. वे सीबीआई की जांच से इंप्रेस हो गए हैं. उनके मुताबिक असली जांच ऐसे ही की जाती है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- सीबीआई तो फुल एक्शन मोड में आ गई है. ऐसे की जाती है जांच. भगवान उन्हें ताकत दे और वे जल्द सच्चाई का पता लगा लें. अब शेखर सुमन की तरफ से ट्वीट आना हैरान नहीं करता है. वे उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के हक में मुहिम चलाई है. उन्होंने लगातार सीबीआई जांच की पैरवी की है. ऐसे में अब जब देश की सबसे बड़ी एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है, तो उनका रिएक्ट करना लाजिमी है.
The CBI has swung into action full force and moving ahead with fierce speed.This is how an investigation is done.May God give them the strength and the vision to get to the bottom of the truth as fast as possible.Amen.#JusticeForSSR #CBITakesOver 👍👍👍
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 21, 2020
मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल
वैसे अपने इस एक ट्वीट के जरिए शेखर सुमन ने मुंबई पुलिस पर भी तंज कस दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि जांच ऐसे की जाती है. अब इसका मतलब साफ है कि उनकी नजरों में मुंबई पुलिस की कार्रवाई दमदार नहीं थी. इससे पहले भी कई मौकों पर शेखर ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में मुंबई पुलिस को निशाने पर लिया है.
अगर सीबीआई जांच की बात करें तो एजेंसी ने एक नहीं बल्कि तीन टीम बना ली हैं. किसी टीम में फोरेंसिक एक्सपर्ट रखे गए हैं तो किसी टीम को पूछताछ का जिम्मा दिया गया है.