scorecardresearch
 

रिया के भाई शोविक से ड्रग्स के राज उगलवाएगा NCB, मिली 4 दिन की रिमांड

शनिवार को दोनों को किला कोर्ट में पेश किया गया है और अब बड़ा फैसला सुना दिया गया है. कोर्ट ने एनसीबी की मांग मानते हुए शोविक-सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया है. 

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती, शोविक और सुशांत सिंह राजपूत
रिया चक्रवर्ती, शोविक और सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब ड्रग एंगल सबसे बड़ा बन गया है. शुक्रवार को एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार चक्रवर्ती परिवार के किसी शख्स को गिरफ्तार किया था. शोविक की गिरफ्तारी के अलावा सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को दोनों को किला कोर्ट में पेश किया गया है और अब बड़ा फैसला सुना दिया गया है. कोर्ट ने एनसीबी की मांग मानते हुए शोविक-सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया है. वहीं कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया गया है.

Advertisement

इसके साथ ही सभी आरोपियों को NCB दफ्तर लाया गया है. अब सभी की कस्टोडियल इन्क्वायरी होनी है. सभी से डिटेल में बातचीत की जाएगी. इसमें सबसे पूछा जाएगा कि ड्रग्स किसने खरीदा? पैसे कौन देता था? कितने पैसे दिए गए? कितना ड्रग्स लिया गया. साथ ही शोविक से रिया के इसमें रोल को लेकर भी पूछा जाएगा. शोविक और रिया का सामना दीपेश सावंत से भी करवाया जाएगा. 

वहीं एनसीबी अधिकारी मुथा अशोक जैन की माने तो शोविक और मिरांडा की कस्टडी मिलना बहुत बड़ी डेवलपमेंट है. उनके मुताबिक अब वे इस ड्रग्स एंगल को और बड़े स्तर पर जांच करेंगे. वही इस कस्टडी के जरिए लोगों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ करवाई जाएगी. इसके अलावा कई और लोगों से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे.
 

किला कोर्ट का बड़ा फैसला

मालूम हो कि शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स पैडलर्स संग कनेक्शन सामने आए हैं. वे जैद नाम के ड्रग पैडलर से लगातार टच में थे. कई वाट्सएप चैट सामने आई हैं, जहां पर शोविक ड्रग्स को लेकर खुलकर बात कर हे हैं. वे उन ड्रग्स का नाम तक ले रहे हैं. अब एनसीबी ने भी उन्हीं सबूतों के आधार पर शोविक के घर पर रेड मारी थी. अब उस छापेमारी में तो कुछ नहीं मिला, लेकिन शोविक को रात तक गिरफ्तार कर लिया गया. खबरों के मुताबिक, इस पूरे मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम भी सामने आया है. एनसीबी की जांच में ये सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती के क्रेडिट कार्ड के जरिए भी इन ड्रग्स के पेमेंट किए गए थे. ऐसे में अब शोविक के बाद रिया चक्रवर्ती पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

Advertisement

रिया की बढ़ी मुसीबत

याद दिला दें कि रिया चक्रवर्ती ने जब आजतक से बातचीत की थी, तब उन्होंने खुद को ड्रग विवाद से दूर रखा था. उन्होंने दावा किया था कि वे सुशांत को ड्रग्स लेने से रोका करती थीं. लेकिन जब रिया की शोविक संग बातचती सामने आई, तब पता चला कि एक्ट्रेस भी इस विवाद से जुड़ी हुई हैं. वे शोविक के जरिए ड्रग्स मंगवाया करती थीं. ऐसे में अब एनसीबी उन से भी रविवार को पूछताछ कर सकती है.  


 

Advertisement
Advertisement