scorecardresearch
 

सामने आई रिया के भाई की वाट्सएप चैट, ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में थे शामिल!

इंडिया टुडे के हाथ शौविक चक्रवर्ती की वॉट्स ऐप चैट लगी है. उस चैट में ड्रग पैडलर जैद का भी जिक्र हो रहा है. वहीं कई चैट तो ऐसी भी हैं जहां शौविक कह रहे हैं कि वे अपने डीलर से बात करेंगे. उन चैट्स को देख ये साफ समझा जा सकता है कि शौविक ना सिर्फ ड्रग ले रहे थे, बल्कि दूसरों तक भी पहुंचा रहे थे.

Advertisement
X
सुशांत, रिया और शौविक
सुशांत, रिया और शौविक

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल को काफी अहम माना जा रहा है. जैसे-जैसे उस पहलू पर जांच आगे बढ़ रही है, रिया के भाई शौविक की मुसीबत भी बढ़ती दिख रही है. पहले जैद नाम के ड्रग पैडलकर ने शौविक का नाम लिया था, अब तो शौविक की वाट्स एक चैट भी बता रही है कि वो ना सिर्फ ड्रग खरीद रहे थे, बल्कि उसे बेचने का भी काम कर रहे थे. वो दूसरों को भी उस ड्रग पैडलक की जानकारी दिया करते थे.

Advertisement

शौविक की वायरल चैट से बड़ा खुलासा

इंडिया टुडे के हाथ शौविक चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट लगी है. उस चैट में ड्रग पैडलर जैद का भी जिक्र हो रहा है. वहीं कई चैट तो ऐसी भी हैं जहां शौविक कह रहे हैं कि वे अपने डीलर से बात करेंगे. उन चैट्स को देख ये साफ समझा जा सकता है कि शौविक ना सिर्फ ड्रग ले रहे थे, बल्कि दूसरों तक भी पहुंचा रहे थे. वे ये काम लंबे समय से कर रहे थे. 

मालूम हो कि एनसीबी ने जैद नाम के ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था. जैद ने माना था कि वो ड्रग बेचा करता था. उसने पूछताछ के दौरान शौविक का भी जिक्र किया था. उसके बयानों के आधार पर पूरी ड्रग चेन सामने आ गई थी. खबरों के मुताबिक जैद ड्रग्स सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को दिया करता था. ड्रग्स के पैसे भी शौविक, सैमुअल के जरिए ही दिया करता था. ऐसे में एनसीबी दोनों शौविक और सैमुअल से इस सिलसिले में पूछताछ करेगी.

Advertisement

ईडी फिर करेगी पूछताछ

वैसे शौविक की मुसीबत यहीं पर खत्म नहीं हो रही है. उसे ईडी ने गुरुवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी भी शौविक से ड्रग एंगल के सिलसिले में सवाल-जवाब करेगी. इससे पहले भी शौविक की ईडी संग पूछताछ हुई है. उन्हें रिया चक्रवर्ती संग कई घंटों तक सवालों के जवाब देने पड़े थे.


 

Advertisement
Advertisement