scorecardresearch
 

ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर की बढ़ी मुश्किलें, NCB को मिले पुख्ता सबूत

जया शाहा से पूछताछ के दौरान कई ऐसे खुलासे हुए है जिसकी वजह से अब बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स सवालों के घेरे में आ गए हैं. श्रद्धा कपूर को लेकर भी दावा किया गया था कि वे CBD OIL का सेवन कर रही थीं.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

सुशांत केस की जांच कर रही एनसीबी अब पूरा फोकस ड्रग्स एंगल पर कर रही है. बॉलीवुड और उसके ड्रग्स कनेक्शन इस समय जांच का विषय बने हुए हैं. जांच के दौरान अब कई बड़े सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मुसीबत भी काफी बढ़ गई है. एक्ट्रेस के खिलाफ एनसीबी को कई ऐसे सबूत मिले हैं जो उनकी परेशानी बढ़ा सकते हैं.

Advertisement

श्रद्धा के खिलाफ मिले सबूत

जया साहा से पूछताछ के दौरान कई ऐसे खुलासे हुए है जिसकी वजह से अब बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स सवालों के घेरे में आ गए हैं. श्रद्धा कपूर को लेकर भी दावा किया गया था कि वे CBD OIL  का सेवन कर रही थीं. उनकी जाया शाहा संग वायरल चैट तो पहले ही सुर्खियों में चल रही थी. अब जया ने एनसीबी के सामने भी ये कबूल कर लिया है. जया ने माना है कि उन्होंने श्रद्धा को CBD OIL दिलवाया था. जया साहा के अलावा फॉर्महाउस के बोटमैन ने भी श्रद्धा को लेकर बड़ा बयान दिया है. एनसीबी को पूछताछ के दौरान पता चला है कि श्रद्धा उस पार्टी में शामिल हुईं जहां पर गांजा का इस्तेमाल हुआ. 

ड्रग्स मामले में पहले ही जेल में बैठीं रिया चक्रवर्ती ने भी श्रद्धा कपूर का नाम लिया था. एनसीबी के मुताबिक पूछताछ के दौरान रिया ने भी श्रद्धा का जिक्र किया था. ऐसे में अब श्रद्धा भी एनसीबी के निशाने पर आ गई हैं. खबरों के मुताबिक श्रद्धा के सिलसिले में दीपेश और रिया के भाई शोविक के स्टेटमेंड भी रिकॉर्ड किए जाएंगे. ऐसे में सभी से पूछताछ कर श्रद्धा पर शिकंजा कसने की तैयारी है.

Advertisement

दीपिका की बढ़ी मुसीबत

वहीं ड्रग्स विवाद में ही दीपिका पादुकोण भी फंसती दिखाई दे रही हैं. दीपिका पर भी  क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के जरिए अपने लिए वीड और गांजा मंगवाने का आरोप है. एनसीबी के पास साल 2017 की वो चैट भी मौजूद है जिसमे दीपिका इस सिलसिले में करिश्मा से बातचीत कर रही हैं. बताया जा रहा है कि जया साहा के बाद करिश्मा को भी समन भेजा गया है. उन से पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण से भी सवाल-जवाब किए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement