एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं. वे कभी एक्टर के लिए ग्लोबल प्रेयर का आयोजन करती हैं तो कभी एक्टर की याद में कुछ शेयर करती हैं. अब श्वेता ने एक और नई मुहिम का आगाज कर दिया है. वे चाहती हैं कि सुशांत की याद में गरीबों को अब खाना खिलाया जाए.
सुशांत की याद में गरीबों को खाना खिलाएं: श्वेता
इस समय सोशल मीडिया पर FeedFood4SSR ट्रेंड कर रहा है. इस मुहिम के तहत शनिवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक किसी भी गरीब या फिर जरूरतमंद को खाना खिलाना है. इस मुहिम के बारे में श्वेता लिखती हैं- आइए अपनी तरफ से कुछ योगदान करने की कोशिश करते हैं. आज किसी गरीब को खाना खिलाते हैं. जब हम ये काम करेंगे तब आंखें बंद कर प्रार्थना करेंगे कि सच्चाई बाहर आए. भगवान हमें सही दिशा दिखाए. सुशांत की याद में लगातार नेक काम को अंजाम देते रहें.
अब श्वेता की इस खूबसूरत पहल की सभी तरफ तारीफ हो रही है. FeedFood4SSR तो ट्रेंड कर ही रहा है, इस मुहिम के साथ कई सेलेब्स भी खुद को जोड़ रहे हैं. सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी श्वेता की इस पहल का स्वागत किया है और इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. श्वेता की लोगों से ये अपील ना दिल जीत रही है बल्कि एक्टर की न्याय की लड़ाई को और मजबूत कर रही है.
ड्रग मामले में फंसीं रिया
सुशांत केस की बात करें तो अभी सारा फोकस ड्रग एंगल पर चल रहा है. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वे इस समय जेल में हैं. शुक्रवार को सेशन कोर्ट की तरफ से उनकी बेल याचिका खारिज की जा चुकी है, इसलिए अब वे 22 सितंबर तक जेल में ही रहने वाली हैं. वहीं रिया के भाई शोविक भी इस मामले में बुरी तरह फंसे हुए हैं.