एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जब तक जिंदा थे, उन्होंने हमेशा दूसरों की मदद की. उन्होंने हमेशा दिल खोलकर दान किया. एक्टर का विश्वास था कि दूसरों की मदद करने से खुद की जिंदगी भी खुशहाल रहती है. उन्होंने इस सीख को अपनी जिंदगी का एक अहम पहलू माना था और इसी वजह से जब भी कही संकट आया, एक्टर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया.
जब सुशांत ने की थी नागालैंड की मदद
अब सुशांत सिंह राजपूत ने एक वक्त नागालैंड की भी दिल खोलकर मदद की थी. जब नागालैंड में बाढ़ की वजह से भयंकर तबाही मच गई थी, उस समय सुशांत ने 1.25 करोड़ रुपये दान किए थे. उन्होंने उस बारे में सोशल मीडिया पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की थी, लेकिन उनकी मदद ने नागालैंड की काफी मदद की थी. अब सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया है. ये लेटर सुशांत को उस समय नागालैंड के सीएम की तरफ से दिया गाय था. सुशांत ने नागालैंड की जो मदद की थी, उसी को देखते हुए ये लेटर लिखा गया था. लेटर में सीएम बता रहे हैं कि सुशांत की इस मदद ने नागालैंड की संकट में बहुत मदद की है.
A Compassionate Heart which was open for All❤️🙏❤️ My Bhai always wanted to lend a helping hand...Love you Bhai...Thanks for being YOU! #GlobalPrayersForSSR #JusticeForSushantSinghRajput #StayUnited pic.twitter.com/4l5bXdoi5t
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 1, 2020
बहन श्वेता हुई इमोशनल
श्वेता ने उस लेटर को शेयर करते हुए लिखा है- एक ऐसा दिल जो सभी के लिए खुला था. मेरा भाई हमेशा सभी की मदद करना चाहता था. लव यू भाई. जो तुम हो वो हमेशा रहने के लिए शुक्रिया. श्वेता की इस पोस्ट ने एक बार फिर सुशांत के फैन्स को इमोशनल कर दिया है. एक्टर का यही वो अंदाज था जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता था. वैसे सुशांत ने केरल को भी उस वक्त दान किया था जब वहां भी बाढ़ से भारी तबाही मच गई थी. तब उन्होंने एक फैन की तरफ से वो पैसे दान किए थे.