सुशांत सिंह राजपूत मामले में देश की कई बड़ी एजेंसियां दिन रात जांच कर रही हैं. क्या सीबीआई, क्या एनसीबी, सभी अलग-अलग पहलुओं की जांच पड़ताल में लगी हुई हैं. लेकिन अभी भी सुशांत के फैन्स के निशाने पर हैं रिया चक्रवर्ती. रिया को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. कुछ यूजर्स ने तो आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. अब सिंगर सोना मोहपात्रा ने इस ट्रेंड पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सोना मोहपात्रा ने किया रिया का सपोर्ट?
अपने बयानों से खूब सुर्खियां बटोरनी वालीं सोना ने सुशांत केस में भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने उन यूजर्स और संस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं जिन्होंने रिया को विषकन्या बताया है. वो ट्वीट कर लिखती हैं- सुशांत की मौत किसी सदमे से कम नहीं है और न्याय मिलना ही चाहिए. कोई भी इस बात पर सवाल नहीं खड़े कर रहा है. लेकिन रिया को विषकन्या बताना या फिर उसकी बोल्ड फोटोज शेयर करना, कहा तक ठीक है. बस बहुत कह लिया.
The death is very tragic & justice must be sought & served. Also, the circumstances do not seem above board. No one is questioning that. Broadcasting bikini pictures of Rhea or calling her ‘Vish-Kanya’ & other derogatory names is the correct manner to go about it? Enough said. 🙏🏾 https://t.co/gRsCkW7trr
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) August 31, 2020
अब सोना के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर राय बटी नजर आ रही है. हर कोई सोना के विचारों का समर्थन नहीं कर रहा है. सोशल मीडिया पर सुशांत के पक्ष में जो लहर है उसी वजह से रिया चक्रवर्ती या फिर उनके किसी भी बयानों का स्वागत नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सोना का ये ट्वीट एक्टर के फैन्स को रास नहीं आ रहा है. उनकी नजरों में इस मामले में सोना मोहपात्रा रिया चक्रवर्ती का समर्थन कर रही हैं.
रिया के सपोर्ट में कौन से सेलेब्स?
वैसे लंबे समय बाद ही सही अब बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने खुलकर रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया है. एक्ट्रेस विद्या बालन और शिबानी दांडेकर ने रिया को आरोपी मानने से इनकार कर दिया है. दोनों ने दावा किया है कि जब तक किसी के खिलाफ कोई सबूत ना मिले, वो तब तक निर्दोष ही माना जाता है.