एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में गुरुवार को किए गए रिया चक्रवर्ती के एक इंटरव्यू ने कई समीकरण बदल दिए. एक्ट्रेस ने सुशांत केस से जुड़ी कई ऐसी जानकारी दी जिन्हें जान हैरानी भी हुईं और कई तरह के सवाल भी उठे. इसी कड़ी में रिया ने सुशांत के डिप्रेशन के ऊपर विस्तार से बात की थी. उन्होंने बताया था कि सुशांत जबरदस्त डिप्रेशन में थे. वे कुछ समय से काफी परेशान चल रहे थे.
लेकिन अब आजतक ने सुशांत के पूर्व कुक अशोक से बात की है. अशोक वहीं कुक है जिनको लेकर ये दावा किया जाता है कि उन्हें रिया की वजह से काम से निकाला गया था. अब अशोक ने रिया के हर दावे को गलत बताया है और माना है सुशांत डिप्रेशन में जरुर थे, लेकिन उन्हें उस परिस्थिति में लगातार रखा भी गया था. वे कहते हैं- अगर कोई कभी बीमारी की वजह से सो रहा है तो उसे उठाओ. उसे कुछ करने के लिए मोटिवेट करो. ऐसा करने से कम से कम बीमारी वाली फीलिंग से कुछ समय के लिए छुटकारा मिलता है. लेकिन अगर आप किसी को लगातार कहते रहेंगे कि वो बीमार है, तो वो शख्स खुद को और ज्यादा बीमार समझेगा.
सुशांत के कुक का रिया पर निशाना
जब अशोक से पूछा गया कि क्या रिया की वजह से सुशांत लंबे समय तक ठीक नहीं हो पा रहे थे. इस पर अशोक ने स्पष्ट शब्दों में रिया पर निशाना साधा है. वे कहते हैं- यही तो हुआ है. आपने एक शख्स को दवाइयों पर रखा हुआ है. वो या तो सो रहा है या फिर बिस्तर पर पड़ा हुआ है. वो कुछ भी काम नहीं कर रहा है. उसको उस कंडीशन में रखा गया है.
वहीं बताया गया कि पिछले साल अशोक को काम से निकाल दिया गया था. अब केस में ये एक अहम पहलू है क्योंकि रिया पर ये आरोप लगे हैं कि उन्होंने सुशांत के स्टाफ को लगातार बदला था. इस बारे में अशोक बताते हैं- मैं पिछले साल सिंतबर में नेपाल गया था, वहां मेरा घर है. मैं अक्टूबर में वापस भी आ गया था. उस समय ये लोग किसी टूर पर थे. मुझे तो बाद में पता चला कि सुशांत सर ने मुझे काम पर रखने से मना कर दिया है. जब मैंने जानने की कोशिश की कि क्या सर ने मुझे निकाला है या फिर किसी और ने, तब पता चला कि रिया ने मुझे काम पर वापस लेने से मना कर दिया था. फिर मैंने बात करना छोड़ दिया.
पार्टी में नहीं दिखते सुशांत के दोस्त- अशोक
अशोक ने ये भी बताया कि उन्हें ये जानकारी सैम्युल मिरांडा से मिली थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि रिया की वजह से ही उन्हें निकाला गया. उनकी माने तो वे सुशांत के यहां लंबे समय से काम कर रहे थे और काफी सीनियर थे. वे घर का सबकुछ मैनेज करते थे. वहीं अशोक ने उन पार्टियों का भी जिक्र किया है जो सुशांत के घर पर की जाती थीं. अशोक बताते हैं कि उन पार्टियों में रिया के दोस्त जरुर मौजूद रहते थे,लेकिन सुशांत के दोस्त नहीं आते थे. उनके मुताबिक जब तक रिया सुशांत के घर पर नहीं रहती थीं, तब तक सुशांत का उनके दोस्तों संग बढ़िया रिलेशन था. पार्टियों में सुशांत के दोस्त देखे जाते थे. लेकिन रिया के आने के बाद सब बदल गया था.
कुक ने इस बात का भी जिक्र किया है कि सुशांत के परिवार वालों को एक्टर से मिलने नहीं दिया जाता था. अशोक के मुताबिक रिया एक्टर को मिलने नहीं देती थी. उन्होंने किस्सा शेयर करते हुए बताया है- एक बार दिल्ली से प्रियंका आई थीं सुशांत से मिलने के लिए. मीतू भी साथ थीं. उन्होंने मुझे फोन कर बोला था कि वे सुशांत से मिलेंगी और मुझे भी साथ रहने को कहा था. मैं उनकी बात मान गया था. लेकिन जब वे वहां पहुंचे तब मीतू ने सुशांत को एक मैजेस भेजा था. उस मैसेज के जवाब में सुशांत की तरफ से कहा गया था कि वे बिजी हैं और नहीं मिल सकते हैं.
परिवार से नहीं देती थी मिलने- अशोक
अब कुक का ये बयान हैरान करता है. उनकी माने तो सुशांत के फोन से बहनों को ये मैसेज भेजा गया था कि वे अभी उन से नहीं मिल सकते हैं. अशोक ने ये भी बताया है कि उस दौरान ऊपर रिया चक्रवर्ती भी मौजूद थीं. ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि वो मैसेज सुशांत की तरफ से लिखा गया था या फिर रिया ने सुशांत के फोन से लिखा था. वैसे अशोक ने ये भी बताया है कि इस किस्से के बारे में उन्होंने घर में काम कर रहे केशव से बात की थी. अशोक के मुताबिक केशव ने उन्हें बताया था कि जिस वक्त सुशांत की बहन मिलने आई थीं, तब सुशांत सो रहे थे. ऐसे में 'मैं बिजी हूं' मैसेज किसने लिखा था?