हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत के बयान महत्वपूर्ण नहीं हैं क्योंकि वे अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं और उन लोगों पर हमला बोल रही हैं जिनके साथ वे अपने स्कोर सेटल करना चाहती हैं. विकास ने ये भी कहा था कि सुशांत के परिवार की एफआईआर और कंगना के दावों का कोई लेना देना नहीं है लेकिन ये जरूर है कि कंगना ने नेपोटिज्म जैसा मुद्दा जरूर उठाया है. अब इस पर कंगना ने भी ट्वीट किया है और विकास सिंह का एक पुराना इंटरव्यू ट्वीट किया है.
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा - मूवी माफिया का बिकाऊ मीडिया एक बार फिर मेरे खिलाफ हो गया है. सुशांत के परिवार या उनके वकील ने कभी मेरे खिलाफ कुछ नहीं बोला है लेकिन अफवाहें फैलाईं जा रही हैं, यहां आप देख सकते हैं कि सुशांत की फैमिली के वकील अपने हर इंटरव्यू में क्या बात कहते हैं. आप सभी को गिद्ध मीडिया से सावधान रहना चाहिए.
सुशांत के पिता की एफआईआर के बाद सारा फोकस आया था रिया पर
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत ने नेपोटिज्म और मूवी माफिया पर इल्जाम लगाते हुए करण जौहर, महेश भट्ट जैसी हस्तियों के साथ ही स्टार किड्स और कुछ आउटसाइडर्स पर भी निशाने पर ले लिया था लेकिन सुशांत के पिता के के सिंह के रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद इस केस में नया मोड़ देखने को मिला और सारा फोकस रिया चक्रवर्ती पर आ गया. सुशांत के परिवार ने ये भी साफ किया कि इंडस्ट्री के इनसाइडर्स पर आरोप लगाकर इस केस को अलग ही दिशा दे दी गई है और असली आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है. फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई कर रही है.