scorecardresearch
 

रिया की FIR पर सुशांत के परिवार को आपत्ति, मुबंई हाईकोर्ट में देंगे चुनौती

मालूम हो रिया ने अपनी एफआईआर में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने भाई के लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया. वे सुशांत को गैरकानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थीं.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को मुंबई के बांद्रा स्थित थाने में सुशांत की दो बहनें (प्रियंका-मीतू सिंह) के खिलाफ FIR दर्ज कराई. रिया की इस FIR में RML के डॉक्टर तरुण कुमार का नाम भी शामिल है. हालांकि इस केस को जांच के लिए सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है. रिया की इस FIR को रद्द करने के लिए अब सुशांत सिंह राजपूत का परिवार मुंबई हाईकोर्ट का रुख कर सकता है.

Advertisement

रिया की FIR के खिलाफ कोर्ट जाएगा सुशांत का परिवार
सुशांत के परिवार के वकील का कहना है कि रिया ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर गलत FIR दर्ज कराई है. सुशांत के परिवार को इस एफआईआर से आपत्ति है क्योंकि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है. परिवार आज ही मुम्बई हाई कोर्ट जा सकता है. मालूम हो रिया ने अपनी एफआईआर में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने भाई के लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया. वे सुशांत को गैरकानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थीं.

दूसरी तरफ, रिया चक्रवर्ती की इस FIR पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर लिखा- कोई भी चीज हमें तोड़ने वाली नहीं है, एक झूठी FIR तो बिल्कुल भी नहीं #SSRFamilyStandsStrong #UnitedForSSRJustice #WholeIndiaIsSSRFamily. वहीं सुशांत के वकील ने रिया की FIR पर आपत्ति जताते हुए कहा कि एक्ट्रेस ये सब केस को भटकाने के लिए कर रही है. 

Advertisement

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत, FIR,अतिरिक्त जानकारी या रिपोर्ट स्वीकार करनी होगी. इसके लिए या तो मूल FIR में ये आरोप और इनसे संबंधित धाराएं जोड़ी जाएं या फिर सर्वथा भिन्न होने पर इसे अलग FIR के तौर पर स्वीकार कर अलग से जांच की जाए. फिलहाल,  रिया की शिकायत और उसके आधार पर दर्ज FIR में 12 धाराएं हैं. इनमें से तीन तो मूल FIR में भी मौजूद हैं. बाकी 9 को लेकर सीबीआई को तय करना है. फिलहाल तो सारा दारोमदार मुंबई हाईकोर्ट के रुख पर निर्भर करता है. बात सिर्फ हाईकोर्ट के रुख पर ही खत्म नहीं होती बल्कि वहां के फैसले को चुनौती देकर हारे हुए पक्षकार फिर सुप्रीम कोर्ट भी आएंगे ही.

 

 

Advertisement
Advertisement