scorecardresearch
 

सुशांत ने लिखी थी अपनी मां के नाम खूबसूरत चिट्ठी- 'हम दोनों ने अपने वादे तोड़ द‍िए'

सुशांत ने कुछ साल पहले अपनी मां को एक खूबसूरत चिट्ठी लिखी थी. उस चिट्ठी में सुशांत ने एक तरफ उस रिश्ते की बात की थी जो वे अपनी मां संग शेयर करते थे, वहीं उन्हें इस बात का भी दुख था कि वे उन सपनों को पूरा नहीं कर पाए, जिनका वादा किया गया था.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां के हमेशा से काफी करीब थे. अब जब वे हमारे बीच नहीं हैं, तब कई ऐसे किस्से पता चल रहे हैं जिन्हें देख ये समझा जा सकता है कि एक्टर अपनी मां को काफी मिस करते थे. एक्टर की लास्ट पोस्ट भी अपनी मां के नाम ही थी. ऐसे में वे उनके साथ एक खास रिश्ता शेयर करते थे. अब सुशांत के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक्टर की लिखी एक चिट्ठी शेयर की है.

Advertisement

सुशांत की मां के नाम कविता

सुशांत ने कुछ साल पहले अपनी मां को एक खूबसूरत चिट्ठी लिखी थी. उस चिट्ठी में सुशांत ने एक तरफ उस रिश्ते की बात की थी जो वे अपनी मां संग शेयर करते थे, वहीं उन्हें इस बात का भी दुख था कि वे उन सपनों को पूरा नहीं कर पाए, जिनका वादा किया गया था. चिट्ठी में सुशांत ने अपनी मां के लिए एक कविता लिखी है. कविता के जरिए सुशांत कह रहे हैं कि आपने वादा किया था कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगी, मैंने भी वादा किया था कि मैं लगातार हंसता रहूंगा, लेकिन लगता है हम दोनों ने ही अपने वादे तोड़ दिए.

सुशांत की ये कविता देख उनके फैन्स भी भावुक हो गए हैं. अब जब सुशांत भी हमारे बीच नहीं है, तब इस बात का एहसास हो रहा है कि एक्टर को अपनी जिंदगी में मां की कमी काफी अखरती थी. वे अपनी मां को काफी मिस किया करते थे. सुशांत की ये कविता भी उनके उसी प्यार को दिखा रही है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया है. अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. वैसे इससे पहले भी सुशांत के परिवार ने एक्टर से जुड़ी कई पोस्ट शेयर की हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया गया था कि सुशांत को नीति आयोग ने भी बुलाया था. उनका मोदी सरकार के थिंक टैंक संग टाइअप हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement