सुशांत सिंह राजपूत केस में आज का दिन काफी अहम होने वाला था. सुशांत का मर्डर हुआ था या उन्होंने खुदकुशी की थी, इस राज से पर्दा उठने वाला था. लेकिन लगता है ये सच जानने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
सुशांत की मौत मामले में आज होने वाली सीबीआई की एम्स की टीम के साथ बैठक टल गई है. ये अहम बैठक दिल्ली में होनी थी. इसमें सुशांत की विसरा और ऑटोप्सी रिपोर्ट पर मंथन होना था. माना जा रहा था कि इसी बैठक में जांच के आधार पर सुशांत केस पर मेडिकल ओपिनियन तैयार होता. ये भी मालूम चलता कि एक्टर की मौत खुदकुशी थी या मर्डर.
ड्रग्स केस: दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर का नाम आया सामने #ATVideo #RE pic.twitter.com/xXW1uLy3Ou
— AajTak (@aajtak) September 22, 2020
मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में आत्महत्या की थी. सुशांत के सुसाइड की खबर ने बॉलीवुड में बड़ा तहलका मचा दिया था. एक्टर के परिवार का कहना है कि सुशांत ने खुदकुशी नहीं की है, उन्होंने सुशांत की मौत को मर्डर बताया है. परिवार ने इस केस में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बताया है.
ड्रग्स एंगल में कई बड़ी हीरोइनों के नाम
वहीं सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया है. इस केस को लेकर एनसीबी की जांच जारी है. आज ड्रग्स मामले पर फिर से सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया शाह से पूछताछ होगी. वहीं जया की कंपनी की मैनेजर करिश्मा और श्रुति मोदी को भी NCB ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. तीनों को एकसाथ बैठाकर उनसे सवाल जवाब होंगे. अभी तक ड्रग्स केस में नम्रता शिरोडकर, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा का नाम सामने आया है.