scorecardresearch
 

रिया बोलीं- मेरे सपने कोसों दूर हैं, ऐसा दिन देखना चाहती हूं जहां एजेंसियां पीछे न पड़ी हों

रिया ने कहा- मुझे तो कभी-कभी विश्वास भी नहीं होता कि ये मेरी लाइफ है. इस फेक्ट से दूर मुझे ये भी विश्वास नहीं है कि सुशांत अब यहां पर नहीं है. और वो सब को सच नहीं बता सकता.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई, NCB और ईडी जांच पड़ताल कर रही हैं. सवालों के घेरे में हैं रिया चक्रवर्ती. ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से मामले में पूछताछ भी की है. NCB भी उन्हें जल्द समन भेजने वाली है. इसी बीच रिया ने आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम सवालों के जवाब दिए. साथ रिया ने बताया कि इन सब चीजों की वजह से वो नॉर्मल लाइफ नहीं जी पा रही हैं.

Advertisement


सवाल: आप बॉलीवुड में आईं, आपके सपने होंगे कि बड़ा स्टार बनना है, आज इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड कहा जा रहा है, एक तरह से विलेन कहा जा रहा है इस पूरे मामले का, इसे किस तरह से आप देखती हैं?

जवाब: रिया ने कहा- 'मुझे तो कभी-कभी विश्वास भी नहीं होता कि ये मेरी लाइफ है. इस फेक्ट से दूर मुझे ये भी विश्वास नहीं है कि सुशांत अब यहां पर नहीं है. और वो सब को सच नहीं बता सकता. मेरे सपने तो अब इतने कोसों दूर हैं कि मैं सिर्फ एक गहरी सांस लेना चाहती हूं, जहां चार-पांच एजेंसियां मेरे पीछे ना पड़ी हों. मैं सिर्फ एक नॉर्मल दिन देखना चाहती हूं, जहां मैं सुबह उठकर अपने पेरेंट्स का साथ नाश्ता कर सकूं. मेरे परिवार में किसी एक इंसान को एंग्जाइटी अटैक न हो. सपने तो मेरे कब के पिछड़ गए. पर मैं लड़ूंगी.'

Advertisement

'मेरी हिम्मत को तोड़ने की तो पूरी साजिश है. पहले मेरी फैमिली को तोड़ने की, फिर मुझे तोड़ने की अब मेरी हिम्मत को तोड़ने की कोशिश की जा रही, इस लड़की को ऐसा कर दो कि ये अपने आप को भी डिफेंड न कर पाए.' 

 

Advertisement
Advertisement