scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की पड़ताल करेगा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, दर्ज किया केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 अगस्त 2020, 9:55 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज छठा दिन है. रोज इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं. सुशांत सिंह केस में रिया का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है और अब बड़े पैमाने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच करेगा. इस केस में संदीप सिंह की भूमिका भी शक के घेरे में है. संदीप सिंह खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताते आए हैं लेकिन उनकी कॉल डिटेल्स कुछ और ही कहानी बयां करती है. उधर, सीबीआई की ताबड़तोड़ पूछताछ जारी है. सीबीआई कभी भी रिया एंड फैमिली के अलावा संदीप सिंह को समन भेज सकती है.

सुशांत केस में जारी है जांच (फाइल) सुशांत केस में जारी है जांच (फाइल)

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का आज छठा दिन
  • रिया के ड्रग्स कनेक्शन से केस में आया नया मोड़
  • सुशांत केस में संदीप सिंह को समन भेज सकती है CBI
  • रिया एंड फैमली को किसी भी वक्त समन भेज सकती है CBI
7:54 PM (4 वर्ष पहले)

रिया-सुशांत के झगड़े के बाद 8 हार्ड ड्राइव किए गए नष्ट, सिद्धार्थ पिठानी ने बताया 

Posted by :- richa mishra

सुशांत केस में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि 8 जून को रिया और सुशांत के बीच झगड़ा हुआ. लेकिन झगड़ा होने से पहले आई प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड ड्राइव को नष्ट कराया गया. ये काम ठीक तब हुआ जब झगड़े के बाद रिया ने सुशांत का घर छोड़ा. सबसे बड़ा सवाल ये है कि 8 जून को 8 हार्ड ड्राइव को क्यों नष्ट‍ किया गया? सीबीआई की पूछताछ में ये बहुत बड़ी बात सामने आई है, एजेंसी अब ये पता लगाने में जुटी है कि क्यों 8 हार्ड ड्राइव को नष्ट किया गया. 

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया केस

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स एंगल की पड़ताल करेगा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली में NCB डायरेक्टर के आदेश पर मुकदमा दर्ज  हुआ. दिल्ली स्थित NCB की ऑपरेशन्स यूनिट मुंबई NCB के साथ मिलकर केस में ड्रग्स एंगल की तफ्तीश करेगी.  रिया, शौविक, जया साहा और श्रुति मोदी पर NCB जांच करेगी. एनसीबी ने NDPS एक्ट की धारा 20, 22, 27 और 29 के तहत केस दर्ज किया है.

6:41 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

सीबीआई की टीम लगातार सुशांत केस में पूछताछ आगे बढ़ा रही है. बुधवार शाम को वाटर रिजॉर्ट के मैनेजर से पूछताछ हुई. वाटर रिजॉर्ट वही जगह है जहां पर 2019 में सुशांत और रिया करीब दो महीने के लिए रुके थे.

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स मामले पर कंगना ने किया ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा है कि अगर NCB बॉलीवुड में जांच करता है, तो कई A लिस्ट एक्टर जेल में होंगे. ब्लड टेस्ट सभी के राज खोल देगा. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत इसकी भी सफाई करेंगे.

Advertisement
5:22 PM (4 वर्ष पहले)

NCB खंगालेगी रिया का ड्रग्स कनेक्शन

Posted by :- Mohit Grover

सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB की ओर से जांच तेज की जाएगी. जांच में रिया किन ड्रग्स डीलर्स के साथ संपर्क में थी, इसको भी देखा जाएगा. साथ ही किन दोस्तों के जरिए रिया इनके पास तक पहुंची, इसे भी एजेंसी परखेगी.

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स एंगल की जांच हुई तेज

Posted by :- Mohit Grover

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच की जा रही है. जिस गौरव आर्य का नाम व्हाट्सएप चैट के खुलासे में आया था, वह अभी गोवा में है. साथ ही एक और व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है जो कि बांद्रा का रहने वाला है.

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई ने मुंबई पुलिस के अफसरों से किए सवाल

Posted by :- Mohit Grover

सुशांत केस में सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस के दो अफसरों से पूछताछ की. बुधवार की शाम को पूछताछ के बाद दोनों अफसर DRDO गेस्ट हाउस से रवाना हुए.

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ जारी है. मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस में नीरज पहुंचे हैं. यहां पर सुशांत की बिल्डिंग का वॉचमैन पहले से ही मौजूद है. आज शाम को सीबीआई की टीम दोनों से क्रॉस सवाल-जवाब कर सकती है.
 

Advertisement
2:54 PM (4 वर्ष पहले)
2:52 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस में स्वामी का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि 9 जुलाई को ही मैंने कहा था कि सुशांत की हत्या हुई है, ऐसे में सीबीआई के द्वारा इस की जांच होनी चाहिए. क्योंकि मुंबई पुलिस सही काम नहीं कर रही है.

2:51 PM (4 वर्ष पहले)

NCB को मिली चिट्ठी में LSD-गांजे का जिक्र

Posted by :- Mohit Grover

सुशांत सिंह मामले में NCB डायरेक्टर राकेश अस्थाना और अधिकारियों की पहले राउंड की मीटिंग खत्म हो गई है. ED से जो चिट्ठी मिली है, उसमें MDMA, LSD और गांजे का नाम शामिल है. अभी इस मामले में लीगल ऑप्शन डिस्कस किए जा रहे हैं.

2:11 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

भाजपा नेता राम कदम ने ड्रग्स मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी नेता की ओर से बॉलीवुड में ड्रग्स की एंट्री की जांच की मांग की गई है.

1:36 PM (4 वर्ष पहले)

ऑटोप्सी रिपोर्ट पर सवाल करेगी सीबीआई

Posted by :- Mohit Grover

सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक, यहां पर डॉक्टरों से पूछताछ होगी और कुछ कागजात जमा किए जाएंगे. दरअसल, एम्स के डॉक्टरों द्वारा सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर जो सवाल खड़े किए गए थे, उसके बाद सीबीआई की टीम एक बार फिर अस्पताल पहुंची है.

Advertisement
1:21 PM (4 वर्ष पहले)

कूपर अस्पताल पहुंची सीबीआई की टीम

Posted by :- Mohit Grover

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई का एक्शन जारी है. बुधवार दोपहर सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची. बता दें कि इसी अस्पताल में सुशांत के शव को लाया गया था.

12:46 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में जारी NCB की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब नारकोटिक्स ब्यूरो ने कमान संभाल ली है. दिल्ली में NCB के वरिष्ठ अफसरों के बीच बैठक हो रही है, जिसमें रिया चक्रवर्ती के चैट और ड्रग्स डीलर से जुड़े अन्य कनेक्शन को लेकर मंथन हो रहा है. NCB डायरेक्टर की अगुवाई में चार अधिकारी इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं. 

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स कनेक्शन पर रिया से पूछताछ करेगी NCB

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में रिया के ड्रग्स कनेक्शन ने जांच को नया मोड़ दे दिया है. इस केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी एंट्री हो गई है. आज तक से बातचीत में NCB ने कहा- हम रिया से पूछताछ करेंगे लेकिन पहले सीबीआई रिया से पूछताछ कर ले, फिर हम रिया से पूछताछ करेंगे. हमें कोई जल्दबाजी नहीं है.
 

12:25 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स एंगल पर BJP नेता ने उठाए महाराष्ट्र सरकार पर सवाल

Posted by :- Hansa Koranga

डग्स एंगल पर बीजेपी नेता नेता राम कदम ने सवाल करते हुए कहा- आखिरकार इस प्रकरण में कौन बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं? क्या महाराष्ट्र सरकार किसी नेता को बचाने की कोशिश कर रही है?  बॉलीवुड और मुंबई में ड्रग्स को सप्लाई किया जा रहा है. अगर ऐसा है तो राज्य सरकार को इनकी जानकारी क्यों नहीं है. या फिर सरकार जानबूझकर ये सब सामने नहीं आने देना चाहती है. क्या सरकार किसी को छुपाने के लिए ही इस केस को केंद्रीय एजेंसी के पास ट्रांसफर नहीं करना चाहती थी. 

Advertisement
12:22 PM (4 वर्ष पहले)

JDU नेता का रिया चक्रवर्ती पर बड़ा आरोप

Posted by :- Hansa Koranga

JDU नेता संजय सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर बड़ा आरोप लगाया है. संजय सिंह ने रिया की ड्रग्स चैट पर कमेंट करते हुए कहा- रिया का पूरा क्रिमिनल गैंग है. रिया की ड्रग्स माफिया से मिली भगत है. सीबीआई जांच से सच सामने आएगा.

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

ED ने जया साहा को भेजा समन

Posted by :- Hansa Koranga

ED ने पूछताछ के लिए जया साहा को समन भेजा है. रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट में जया साहा का नाम सामने आया था. अब जया साहा पर ईडी का शिकंजा कसेगा. ईडी जया साहा से पैसों के लेन-देन और रिया के ड्रग्स चैट के एंगल पर पूछताछ करेगा.

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत केस में NCB की जांच तेज हो गई है. थोड़ी देर में इस केस को लेकर अहम मीटिंग होगी. डायरेक्टर राकेश अस्थाना जांच की रणनीति पर अधिकारियों से मीटिंग करेंगे. मीटिंग में ये तय होगा कि NCB की कौन सी यूनिक सुशांत केस की तफ्तीश करेगी. 

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ पिठानी समेत 4 लोगों से फिर पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

सीबीआई आज फिर से सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव से पूछताछ कर रही है. कुल मिलाकर सीबीआई इस वक्त 4 गवाहों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई के लिए इस केस में सिद्धार्थ पिठानी का बयान काफी अहम है. जांच के लिए सीबीआई की टीम पिठानी को बाहर लेकर गई है. सुशांत केस में अब सीबीआई, ईडी के बाद एनसीबी की भी एंट्री हो चुकी है.  

9:17 AM (4 वर्ष पहले)

रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर CBI का फोकस

Posted by :- Hansa Koranga

सीबीआई की आज की पूछताछ का फोकस रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर होगा. सीबीआई सैमुअल मिरांडा और नीरज से रिया के ड्रग्स के मामले में पूछताछ करेगी. सीबीआई सारे सबूत जुटाने के बाद रिया को समन भेजेगी. संभव है कि आज सीबीआई रिया को समन भेजे और गुरुवार को एक्ट्रेस से पूछताछ हो सके.

Advertisement
8:32 AM (4 वर्ष पहले)

नीरज-सिद्धार्थ से आज फिर पूछताछ संभव

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में नीरज-सिद्धार्थ पिठानी से आज भी हो सकती है पूछताछ. कल भी सीबीआई ने चार लोगों से लगातार पूछताछ की थी. सीबीआई को पूछताछ के दौरान जहां भी विरोधाभास दिख रहा है वहां पर गवाहों से क्रॉस सवाल किए जा रहे हैं. नीरज और सिद्धार्थ पिठानी वही दो शख्स हैं जो आखिरी वक्त पर सुशांत के साथ उनके फ्लैट में मौजूद थे.
 

8:16 AM (4 वर्ष पहले)

संदीप सिंह को समन भेजेगी सीबीआई

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में अब संदीप सिंह का नाम भी सवालों के घेरे में आ गया है. संदीप सिंह की कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ कि उनकी एंबुलेंस ड्राइवर से 4  बार फोन पर बात हुई थी. दोनों के बीच हुई बातचीत सवालों में है. वहीं संदीप सिंह के दुबई कनेक्शन का भी पता चला है. अब जल्द ही सीबीआई संदीप को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन पर सुशांत की बहन का रिएक्शन

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है- ये अपराध है. सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. जबकि, रिया के वकील का दावा है कि रिया ने कभी भी नशा नहीं किया. वे किसी भी वक्त टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. बता दें, इस केस में अब NCB की भी एंट्री हो गई है. 

Advertisement
Advertisement