scorecardresearch
 

Sushant Singh Death Case: जांच के आखिरी पड़ाव पर पहुंची CBI, जल्द कर सकती है खुलासा 

जब से सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस को अपने हाथों में लिया है तब से उन्होंने कई पहलुओं की जांच की है. सीबीआई ने इस केस से जुड़े सभी चश्मदीदों से पूछताछ कर मामले को समझा है और ये पता लगाने की कोशिश की है कि एक्टर की मौत सुसाइड की वजह से हुई या फिर उनका खून हुआ था. हाल ही में सीबीआई की तरफ से कहा गया था कि इस मामले में एजेंसी बहुत ही गहराई से जांच कर रही हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए महीनों गुजर चुके हैं और आज भी उनके फैंस उन्हें न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन यानी सीबीआई कई महीनों से सुशांत की मौत के केस की जांच में लगी हुई है. ऐसे में अब सूत्रों ने खुलासा किया है कि सीबीआई अपनी जांच के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है और जल्द ही सुशांत की मौत के असली कारण का खुलासा कर सकती हैं. 

Advertisement

सीबीआई कर रही गहराई से जांच 

जब से सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस को अपने हाथों में लिया है तब से उन्होंने कई पहलुओं की जांच की है. सीबीआई ने इस केस से जुड़े सभी चश्मदीदों से पूछताछ कर मामले को समझा है और ये पता लगाने की कोशिश की है कि एक्टर की मौत सुसाइड की वजह से हुई या फिर उनका खून हुआ था. हाल ही में सीबीआई की तरफ से कहा गया था कि इस मामले में एजेंसी बहुत ही गहराई से जांच कर रही हैं.

करीबियों से लेकर स्टाफ तक सबसे की है पूछताछ 

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 के दिन उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाया गया था. इस मामले को लेकर सीबीआई ने सुशांत के घर में काम करने वाले लोगों से लेकर, उनके परिवार, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके ड्राइवर्स से पूछताछ की थी. इसके अलावा सभी के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किए गए थे. साथ ही सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और उनके मनोचिकित्सक से भी पूछताछ की गई थी. 

Advertisement

तकनीक की ली जा रही है मदद 

इस बारे में हाल ही में एजेंसी की तरफ से कहा गया था, ''सीबीआई बहुत गहराई से और प्रोफेशनल तरीके से लेटेस्ट साइंटिफिक टेक्निक के इस्तेमाल से जांच कर रही हैं. इस जांच के दौरान मोबाइल फॉरेंसिक इक्विपमेंट की मदद से डिजिटल डिवाइसों में से डेटा को निकाला गया है.'' इसके अलावा यह भी बताया गया कि ''जांच करने वाली टीम और सीनियर अफसरों ने इस मामले को समझने के लिए हादसे की जगह पर कई बार जाकर जांच की है. CFSL, जिन्हें उनके काम में माहिर समझा जाता है, उन्होंने भी सुशांत की मौत की जगह की जांच में मदद की है.''

देखें: आजतक LIVE TV 

क्या होगा सीबीआई का फैसला?

बता दें कि सीबीआई ने अपनी जांच के लिए अलीगढ़, फरीदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, मानेसर और पटना जाकर सबूत इकट्ठा किए हैं और लोगों की स्टेटमेंट को भी रिकॉर्ड किया है. बात करें AIIMS की रिपोर्ट की तो सुशांत सिंह राजपूत के विसरा की जांच के लिए AIIMS में डॉक्टर्स की एक टीम बनाई गई थी. कुछ समय पहले अपनी सीबीआई को दी गई रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने साफ किया था कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और उसमें मर्डर जैसा कुछ नहीं मिला. अब सीबीआई क्या फैसला सुनाती है, यह जानने का लोग इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement