scorecardresearch
 

ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका का नाम आने से हैरानी, इंडस्ट्री की बदनामी हो रही: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा-बॉलीवुड के एक हिस्से में जो ड्रग्स के इस्तेमाल करने को लेकर तूफान  उठा है. वो हम जैसे न जाने कितने बॉलीवुड से जुड़े लोगों में  और जो बॉलीवुड को पसंद करते हैं, उन लोगों में बहुत बड़ी बैचेनी पैदा करती है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी जांच कर रही हैं. इसी बीच दीपिका पादुकोण सहित बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज के नाम भी सामने आए हैं. सुशांत की पूर्व मैनेजर जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत की चैट्स सामने आई है. अब इस पर सांसद मनोज तिवारी ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement


मनोज तिवारी ने कहा- 'बॉलीवुड के एक हिस्से में जो ड्रग्स के इस्तेमाल करने को लेकर तूफान उठा है. वो हम जैसे न जाने कितने बॉलीवुड से जुड़े लोगों में और जो बॉलीवुड को पसंद करते हैं, उन लोगों में बहुत बड़ी बैचेनी पैदा करती है. हम बैचेन इसलिए हैं क्योंकि गलती कुछ लोग कर रहे हैं और सजा कुछ लोगों को मिलने लगी है. क्योंकि नाम बदनाम होगा तो पूरा बॉलीवुड बदनाम होगा. चैट का सीधे पाया जाना और ऐसे बड़े बड़े स्टार का ड्रग्स में लिप्त होना. युवा इन लोगों को होनहार समझते हैं, उन्हें धक्का लगता है.' 

दीपिका पदुकोण पर क्या कहा
मनोज तिवारी ने कहा- 'मैं हैरान था, शॉक्ड था. बिल्कुल अचंभित हुआ, क्योंकि जब ड्रग्स की बातें शुरू हुईं उसमें दीपिका पादुकोण का नाम आना, हम सभी को अचंभित कर गया. हम भी 15 साल से हैं इंडस्ट्री में थे पर ऐसी पार्टियों का पता नहीं चला. ये जो नई हाउस पार्टी का चलन दिखा है वो बॉलीवुड के हर हिस्से में हीं है. बड़ा हिस्सा अपना काम करने के बाद अपनी नींद पूरी करता है, कैमरे की पूजा करता है, गणेश जी की पूजा कर शूटिंग करते हुए देखें. पर कुछ लोगों का नाम आना स्पेशली दीपिका पादुकोण का नाम आना परेशान करने वाला है.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं खुद भी परेशान हूं. कल एक वरिष्ठ एक्टर का फोन आया उन्होंने कहा कि क्या हम मरेंगे तो बदनामी के साथ मरेंगे. जो 40 साल काम कर चुका है उन्हें बॉलीवुड में सबको ड्रगिस्ट के तौर पर देखा जाएगा. एनसीबी इसकी पूरी जांच करे.'


वहीं एक्ट्रेस नवनीत राणा ने इस पर कहा- 'एक महिला और एक एक्ट्रेस होने के नाते बॉलीवुड ने या टॉलीवुड ने या पंजाबी इंडस्ट्री ने हमें बहुत सारा नाम-पैसा-शोहरत सब दिया. पर ड्रग वाली बात सुनकर में बहुत निराशाजनक हो गई हूं, ऐसी बात आज नहीं आई है. आज सिर्फ फोर्सफुली सभी के द्वारा बाहर आई हैं. लेकिन ये सब चीजें पहले से ही सभी की जानकारी में थीं. ये सब चीजें हर इंडस्ट्री में बहुत बड़े पैमाने में यूज होती हैं. हर इंडस्ट्री में इसका सेवन होता है. अब फिर चाहे दीपिका हो या इंडस्ट्री का कोई भी स्टार हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. एक्ट्रेस और एक्टर जब बड़े बनते हैं तो लोगों के सपोर्ट से ही बनते हैं फिर चाहे वो कोई भी नाम से हों. या कितने भी बड़े पद पर ही हों.' 

 

Advertisement
Advertisement