scorecardresearch
 

रिया की FIR पर सुशांत का परिवार लेगा कड़ा एक्शन, वकील विकास सिंह ने कहा ये

विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- बांद्रा पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वो गैरकानूनी है. ये एफआईआर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है.

Advertisement
X
विकास सिंह
विकास सिंह

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ का सिलसिला जारी है. इसी बीच अब मंगलवार को सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- 'लगता है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया चक्रवर्ती का दूसरा घर है. वो हर छोटी-छोटी बात पर वहां जाकर शरण लेती हैं. दूसरी बात बांद्रा पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वो गैरकानूनी है. ये एफआईआर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है. कहानी को एक नया मोड़ देने की कोशिश की गई है.'

Advertisement


'रिया चक्रवर्ती इस एफआईआर के माध्यम से कहना चाह रही हैं वो सीबीआई को अपने स्टेटमेंट में दे सकती थीं. और सीबीआई उस स्टेटमेंट को समझता कि हां इसमें अगर कोई तथ्य है तो सीबीआई उसको अपने चार्जशीट में कंसीडर करके एक्शन ले सकता था.'

'डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी गलत. सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट है जो डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से मना करता है. जो कहता है कि अगर डॉक्टरों के खिलाफ अगर कभी-भी एफआईआर होगी तो बिना एक मेडिकल टीम के गठन किए हुए एफआईआर दर्ज नहीं हो सकती. इस केस में बांद्रा पुलिस ने कोई मेडिकल पुलिस का गठन नहीं किया है. ये देखने के लिए कि जो जॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन दिया या नहीं दिया या जो भी आरोप हैं डॉक्टर के खिलाफ वो एफआईआर के अंतर्गत आ सकते हैं या नहीं.' 

Advertisement

आगे विकास ने कहा- ऐसा लगता है कि बांद्रा पुलिस को खानापूर्ति करनी थी और रिया को खुश करके भेजना था. इसलिए बिना सोचे-समझे एक एफआईआर लिख डाली है. मुंबई पुलिस रिया को मदद कर रही है. इस पर हम सीरियस एक्शन लेंगे. इस पर हम चंद घंटों में फैसला लेंगे.


रूमी जाफरी ने एसएसआर को किसी भी भुगतान से इनकार किया है? तो ये 15 या 17 करोड़ कहां से आ रहे हैं? इस पर विकास सिंह ने कहा कि ये जांच का विषय है. मैंने पहले भी इसके बारे में कहा है. हमने जो एफआईआर में कहा मैं उसी पर खड़ा हूं. जांच में जो भी आ रहा है उसके बारे में तभी कुछ सामने आएगा जब चार्जशीट फाइल हो.

रिया और एसएसआर ने 2019 में अपना रिलेशन शुरू किया था. तब से अब तक सुशांत के अकाउंट में 4 करोड़ रुपये हैं. तो किसी के लिए भी 17 करोड़ निकालना कैसे मुमकिन है जैसा कि केके सिंह ने पटना एफआर में कहा है? इस पर विकास सिंह ने कहा- ऐसी संभावना है कि खाते में 4 करोड़ थे, लेकिन 17 करोड़ का आउटफ्लो था. जांच होने दीजिए, सच सामने आ जाएगा.
 

प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ रिया ने दर्ज कराई थी FIR

Advertisement

बता दें कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ मुंबई के बांद्र पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इस दर्ज एफआईआर में रिया चक्रवर्ती ने प्रियंका सिंह, डॉ. तरुण कुमार, मीतू सिंह और अन्य के खिलाफ फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन को कई आरोप लगाए थे. रिया ने कहा कि इसका कनेक्शन सुशांत की मौत से हो सकता है.

आरोप है कि सुशांत राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने सरकारी अस्पताल राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. तरुण कुमार से फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया. प्रिस्क्रिप्शन में प्रतिबंधित दवा शामिल थी, जो एनडीपीएस एक्ट में आती है. इन दवाओं को बिना मेडिकल चेकअप के दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप आत्महत्या हो सकती है.

 


 

Advertisement
Advertisement