सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई की जांच चल रही है. बारी-बारी इस केस से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. हाल ही में सीबीआई ने सुशांत डेथ मामले में उस महिला से पूछताछ की जिसने ये कहा था कि उसने सुशांत के सुसाइड करने से ठीक एक दिन पहले यानी 13 जून को रिया के साथ देखा था. बता दें कि ये महिला रिया की पड़ोसी है और अब जब सीबीआई ने इस बारे में महिला से तसल्ली से पूछताछ की तो वो अपने स्टेटमेंट से पलटती नजर आई.
रिया की पड़ोसी डिंपल थावानी से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. जब सीबीआई ने मीडिया को दिए गए उनके स्टेटमेंट के बारे में पूछा तो डिंपल ने कहा कि उन्होंने सुशांत और रिया को साथ नहीं देखा था. मगर उन्होंने किसी के द्वारा ये सुना था. जब सीबीआई ने पूछा कि क्या वे उस शख्स को पहचान सकती हैं जिन्होंने सुशांत और रिया को 13 तारीख के दिन साथ देखा था. इस पर महिला ने कहा कि उसे इस बात का बिल्कुल भी आइडिया नहीं है कि वो शख्स आखिर कौन था.
ये रहे पूछताछ के दौरान डिंपल से पूछे गए सवाल और जानें कि जवाब में डिंपल ने क्या कहा.
सीबीआई- क्या आपने देखा था कि सुशांत रिया को ड्रॉप कर रहे हैं?
डिंपल- नहीं. किसी और ने देखा था.
सीबीआई- वो दूसरा शख्स कौन था? वो सामने क्यों नहीं आ रहा है?
डिंपल- क्योंकि वो शख्स शायद सहज महसूस ना कर रहा हो.
सीबीआई- कब उस शख्स ने रिया-सुशांत को साथ देखा था?
डिंपल- मुझे नहीं पता.
सीबीआई- किस जगह पर उस शख्स ने रिया-सुशांत को साथ देखा था?
डिंपल- मुझे नहीं पता.
बता दें कि सीबीआई ने डिंपल को चेतावनी दी कि ऐसा कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है जो सही ना हो और जो आपने खुद ना देखा हो. बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर सुसाइड कर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद मामले की सीबीआई जांच चल रही है. बीच में ड्रग एंगल भी आया और एनसीबी द्वारा कई खुलासे किए गए मगर कोई भी पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा. इसी के साथ कुछ दिन पहले ही एम्स ने फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी कर ये साफ कर दिया कि ये मामला आत्महत्या का है.