बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए आज 1 साल पूरा हो चुका है. फैंस एक्टर को इस मौके पर बहुत मिस कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को बांद्रा के Mount Blanc में एक कीमती फ्लैट में रहते थे. अब सुशांत के जाने के बाद ये फ्लैट खाली पड़ा है. काफी वक्त तक तो ये इनवेस्टिगेशन एजेंसीस की निगरानी में थे और अब ये फ्लैट खाली है. इसके ओनर को अभी भी नए किरायदार की तलाश है.
फ्लैट की कीमत लाखों में
दरअसल जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत रहा करते थे उस फ्लैट की कीमत बहुत ज्यादा है. वे हर महीने फ्लैट का 4 लाख 51 हजार रुपए दिया करते थे. 10 दिसंबर 2019 से 9 दिसंबर, 2022 तक उनका इस फ्लैट के साथ कॉन्ट्रैक्ट था. इस फ्लैट का रेंट तीन पार्ट में डिवाइडेड था. पहले साल सुशांत को फ्लैट के लिए हर महीने 4 लाख 30 हजार रुपए देने थे. दूसरे साल 4 लाख 51 हजार और तीसरे साल 4 लाख 74 हजार रुपए हर महीने देने थे. अब उस एरिया के एक प्रॉपर्टी डीलर की मानें तो पिछले 6 महीने से ये फ्लैट किराए के लिए खाली पड़ा है. अब फ्लैट के मालिक इसे 4 लाख रुपए में किराए पर देने के लिए तैयार हैं.
क्या है इसके अब तक खाली रहने की वजह-
इसके अब तक खाली रहने की वजह के बारे में बात करते हुए प्रॉपर्टी डीलर ने कहा कि- कोविड के बाद से ऐसे ही मार्केट काफी धीमी है. इस वजह से भी ज्यादा किरायदार नहीं मिल रहे हैं. इसके अलावा सुशांत ने यहां पर सुसाइड की इस वजह से भी कई सारे लोग इस फ्लैट को लेने से कतरा रहे हैं. कुछ बॉलीवुड स्टार्स घर की तलाश में थे. उन्हें ये घर दिखाया भी गया था. उन्होंने फ्लैट देखा मगर फ्लैट को नहीं चुना.
सिलीगुड़ी में शूटिंग कर रहे शाहिर शेख, बोले- मुझे इस वक्त मेरी वाइफ के साथ होना चाहिए
सुशांत ने मुंबई के फ्लैट में लगाई थी फांसी
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के अपने इसी फ्लैट में फांसी लगा ली थी. इसके बाद से इंडस्ट्री समेत देशवासियों को गहरा झटका लगा था. सुशांत के समर्थन में और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर कई सारे कैंपेन चलाए गए थे. आज जब एक्टर को गुजरे हुए 1 साल पूरे हो गए हैं तो सुशांत के प्रशंसकों की आंखें नम हैं. साथ ही उनके साथी स्टार्स भी उन्हें इस मौके पर याद कर रहे हैं.