scorecardresearch
 

फिर रिक्रिएट किया जाएगा सुशांत का सुसाइड सीन, CBI से संतुष्ट नहीं फोरेंसिक टीम

सुशांत सिंह राजपूत केस में अहम रोल फोरेंसिक टीम का है. सुशांत जांच सिलसिले में फोरेंसिक टीम बांद्रा में कमरा नंबर 601 पर पहुंची जहां पर 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था. सीबीआई भी वहां मौजूद थी.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत केस में फैन्स की गुहार के बाद आखिरकार सुप्रिम कोर्ट द्वारा मामले की सीबीआई जांच की मंजूरी मिल गई और जांच शुरू भी कर दी गई. जांच के तीसरे दिन ही सीबीआई हरकत में नजर आई और मामले को लेकर पूछताछ तेज कर दी. सुशांत की मौत के दिन फ्लैट में मौजूद सद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश से पूछताछ की गई. इसके अलावा सुशांत के फ्लैट में सीन को भी रिक्रिएट किया गया जिसमें फोरेंसिक टीम की मदद ली गई. मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फोरेंसिक टीम सुशांत केस में सीबीआई द्वारा किए गए रिक्रिएशन से संतुष्ट नहीं है और सीन को फिर से रीक्रिएट किया जाएगा. 

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस में अहम रोल फोरेंसिक टीम का है. सुशांत जांच सिलसिले में फोरेंसिक टीम बांद्रा में कमरा नंबर 601 पर पहुंची जहां पर 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था. वहां पर सीबीआई के करीब आधा दर्जन अफसर भी थे. इस दौरान एक सीन रिक्रिएट किया गया और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. इस दौरान सीबीआई की टीम सुशांत के दोस्त और मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को भी साथ ले गई ताकि उनसे पूछताछ के दौरान एकत्रित जानकारियों को रिलेट किया जा सके. 

सुशांत के साथ पार्टी में की थी चेतन भगत ने मुलाकात, मांगे थे फिटनेस टिप्स

सुशांत को इंसाफ द‍िलाने जुटे हर धर्म के लोग, एक साथ पढ़ा गायत्री मंत्र

फिर रीक्रिएट होगा सुशांत के सुसाइड का सीन

अब ताजा रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि फोरेंसिक टीम मामले में गहनता से जांच कर रही है और वो सीबीआई टीम द्वारा किए गए रिक्रिएशन से संतुष्ट नहीं है. अब जल्द ही सीबीआई द्वारा सुशांत सुसाइड का रीक्रिएशन फिर से किया जाएगा. बता दें कि ये कन्फर्म हो चुका है कि सोमवार को मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की जाएगी. इसे लेकर कयास लगाए भी जा रहे थे. सुशांत केस में सीबीआई के आने के बाद से फैन्स में इस बात की उम्मीद जगी है कि एक्टर को न्याय जरूर मिलेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement