scorecardresearch
 

सुशांत केस: सीबीआई को शक- पोस्टमॉर्टम सही से नहीं हुआ या रिपोर्ट गड़बड़ है?

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच तेज हो गई है. सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर और एक्सपर्ट की टीम से सीबीआई के अफसर पूछताछ करेंगे.

Advertisement
X
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सीबीआई को शक
  • डॉक्टर-एक्सपर्ट से हो सकती है पूछताछ
  • मुंबई पुलिस से भी पूछताछ करेगी CBI

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच तेज हो गई है. सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर और एक्सपर्ट की टीम से सीबीआई के अफसर पूछताछ करेंगे. सीबीआई को शक है कि या पोस्टमॉर्टम सही नहीं हुआ है या फिर रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सीबीआई, मुंबई पुलिस से भी पोस्टमॉर्टम को लेकर सवाल-जवाब करेगी. मुंबई पुलिस से सीबीआई पूछेगी कि उन्होंने दूसरे डॉक्टर या एक्सपर्ट से क्यों नहीं संपर्क किया. विशेषज्ञों द्वारा सीबीआई को बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु के समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है.

सीबीआई के मुताबिक, साथ ही वर्तमान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट शायद ही कोई विवरण है कि सुशांत के शरीर ने मौत पर कैसे प्रतिक्रिया दी. इसी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर सीबीआई जल्द ही डॉक्टर और एक्सपर्ट से पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा मुंबई पुलिस से भी पूछताछ की जा सकती है.

इस बीच सीबीआई उस दिन सुशांत के घर में मौजूद लोगों को सवालों के लिए तलब कर सकती है. सिद्दार्थ पीठानी से पूछताछ होगी. साथ ही पुलिस के कुछ लोग भी रडार पर हैं. उधर सीबीआई के सामने मुंबई पुलिस ने माना है कि वो सिर्फ दो दिन की जांच में इस नतीजे पर पहुंच गए कि ये खुदकुशी का केस है.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने माना कि सारे सबूत खुदकुशी की तरफ इशारा कर रहे थे तो उन्होंने केस भी दर्ज नहीं किया. पुलिस ने कभी साजिश के एंगल से केस को नहीं देखा. सीबीआई हर एंगल की जांच कर रही है. खासतौर पर सुशांत की आत्महत्या की गुत्थी को पहले सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement