सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच जबसे सीबीआई के हाथों में गई है कई बड़ी बातें सामने आ चुकी है. सीबीआई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, सुशांत के कुक नीरज और केशव, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हाउस स्टाफ दीपेश संग परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने में लगी हुई है. शुरू से ये बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के मरीज थे. उन्होंने मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी और इसके लिए उन्होंने कई मनोचिकित्सकों से अपना इलाज करवाया था. उन्हीं में से एक थे डॉक्टर हरिशंकर शेट्टी. अब डॉक्टर शेट्टी का मुंबई पुलिस को दिया बयान सामने आ गया है.
मुंबई पुलिस को दिए बयान में डॉक्टर शेट्टी ने कहा ये
अपने इस बयान में डॉक्टर शेट्टी कहते हैं- जब मैं एक मरीज का इलाज और चेकिंग करता हूं तो मैंने पहले उनसे उनके बारे में पूरी तरह से जानकारी लेता हूं. शुरूआती जांच में मैं उनसे पूछता हूं कि क्या उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते हैं, क्या उन्हें किसी चीज से डर लगता है या किसी तरह का फोबिया है, क्या उन्हें ठीक से नींद आ रही है, क्या उन्हीं नॉर्मल भूख लगती है. इन सभी सवालों को पूछने के बाद ही मैंने अपने मरीज को दवाई लिखता हूं. इसके साथ ही मरीज को बोला जाता है कि वो समय से मुझसे आकर दोबारा मिलें. अगर जरूरत पड़ती हैं तो मैं उन्हें दूसरे साइकोलॉजिस्ट के पास भी भेजता हूं.
डॉक्टर शेट्टी ने सुशांत के बारे में बात करते हुए बताया- साल 2014 में सुशांत सिंह राजपूत अंधेरी के मेरे क्लिनिक में आए थे. उससे पहले उन्होंने कोई अपॉइंटमेंट नहीं ली थी. उस समय मेरे क्लिनिक में बहुत भीड़ थी और बहुत सारे लोग क्लिनिक के अन्दर मौजूद थे. तब सुशांत ने मुझे कहा कि वो सारी डिटेल मुझे नहीं दे सकते, अगर मैं चाहूं तो वो बाद में आकर मुझसे मिल सकते हैं. उन्होंने मुझे बताया था कि उन्होंने नींद नहीं आ रही है और वे इनसोम्निया से जूझ रहे हैं.
फिर नहीं हुई मुलाकात
मैं तब सुशांत की स्क्रीनिंग की और मुझे कोई गंभीर तकलीफ नहीं मिली. नींद ना आने की समस्या और इनसोम्निया के लिए मैंने उन्हें दवाई लिखी और कुछ दिन बाद की अपॉइंटमेंट डेट दी. उसके बाद सुशांत मेरी बताई डेट पर नहीं आई और उन्होंने मुझसे इलाज के लिए कोई बातचीत नहीं की.
सुशांत के सुसाइड की खबर मिलने के बारे में भी डॉक्टर शेट्टी ने बात की. उन्होंने कहा- मुझे 14 जून को पता चला कि सुशांत ने सुसाइड कर लिया है. मुंबई पुलिस ने मुझे स्टेशन बुलाया और मैंने अपने बयान को वहां दर्ज करवाया. उस बयान को पढ़कर मैंने उसपर अपने हस्ताक्षर भी किए.
मालूम हो कि आजतक को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और डॉक्टर शेट्टी के बारे में बताया था. रिया ने कहा था कि यूरोप ट्रिप पर सुशांत ने उन्हें 2013 में अपने डिप्रेसिव एपिसोड से गुजरने की बात कही थी, जिसके बाद वे डॉक्टर शेट्टी से मिले थे.