एनसीबी ने शनिवार को दीपिका से साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान दीपिका का तीन बार ब्रेक डाउन हुआ था. वे तीन बार एनसीबी अधिकारियों के सामने रोईं थीं. लेकिन उस समय एनसीबी ने स्पष्ट कर दिया था कि दीपिका को इमोशनल कार्ड खेलने की जरूरत नहीं है. बल्कि उन्हें सिर्फ सच बताना चाहिए. अभी इस समय दीपिका का फोन जब्त कर लिया गया है. वैसे अभी तक दीपिका ने ना ड्रग्स लेने की बात कबूल की है और ना ही उसे कही सप्लाई करने की.
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, करिश्मा और सिमोन खम्बाटा के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि एनसीबी अब इन फोन की जांच कर कई सुराग ढूंढने की कोशिश करेगी.
सारा अली खान और दीपिका पादुकोण से पूछताछ के बाद एक बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि NCB SIT सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है. जानकारी के मुताबिक NCB SIT डीजी को अपनी जांच की रिपोर्ट सौंप सकती है.
शनिवार को एनसीबी एक्शन मोड में दिखाई दी. दीपिका-सारा-श्रद्धा से पूछताछ के बाद एनसीबी ने बताया है कि उन्होंने अभी किसी को भी दोबारा समन नहीं दिया है. वहीं ये भी बताया गया है पूछताछ के दौरान उन्हें काफी जानकारी मिली है, अब वे सभी बिंदुओं को साथ में जोड़ अपनी जांच को आगे बढ़ाएंगे.
शनिवार को एनसीबी ने श्रद्धा कपूर संग 6 घंटे तक पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस के सामने कई तरह के सवाल रखे गए. बताया गया है कि श्रद्धा ने ड्रग्स लेने वाली बात से इनकार कर दिया है. श्रद्धा की जया शाह संग चैट सामने आई थी जिसमे वे CBD ऑयल मंगवा रही थीं. लेकिन पूछताछ में श्रद्धा ने इस पर कुछ नहीं बताया है.
सारा अली खान से एनसीबी की पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि सारा ने पूछताछ के दौरान ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने ये जरूर माना है कि वे सिगरेट स्मोक किया करती थीं. वहीं सारा ने सुशांत संग पार्टी वाली बात भी मानी है. केदारनाथ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे. ऐसे में सारा ने सुशांत संग उनके फॉर्म हाउस पर पार्टी भी की थीं. रिया के आरोप पर अभी तक सारा ने रिएक्ट नहीं किया है.
साढ़े पांच घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार को दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पूछताछ खत्म हो गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये पूछताछ अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. एनसीबी के सवालों की लिस्ट अभी भी बाकी है.
एनसीबी के अधिकारी श्रद्धा कपूर से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान श्रद्धा कपूर ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार किया है. हालांकि एनसीबी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. इसके अलावा एनसीबी सीबीडी ऑयल को लेकर जया साहा के साथ हुई श्रद्धा की चैट पर सच जानने की कोशिश कर रही है. सुशांत के घर पार्टी को लेकर श्रद्धा कपूर ने बताया कि वह पार्टी छिछोरे फिल्म के लिए थी.
एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में क्षितिज ने कई राज खोले. उन्होंने ड्रग डीलर्स से ड्रग लेने की बात कबूल की है.
केपीएस मल्होत्रा जो दीपिका से पूछताछ कर रहे थे, मुंबई एनसीबी गेस्ट हाउस से निकल गए हैं. अब वे सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेंगे.
दीपिका ने स्वीकार कर लिया है कि जिस ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ था वो उन्हीं की थी. दीपिका ने कहा कि इस चैट से अपने सर्किल में डूब मंगाया जाता था. उन्होंने बताया कि डूब यानी भरी हुई सिगरेट वो लोग पीते हैं. हालांकि उन्होंने और बहुत से सवालों पर चुप्पी साध ली है.
ड्रग्स के कुछ सवालों पर दीपिका पादुकोण ने चुप्पी साध ली है. साथ ही बताया जा रहा है कि जब एनसीबी ने उनसे पूछा कि क्या आप ड्रग्स लेती हैं तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब एनसीबी को नहीं दिया है.
सारा अली खान एनसीबी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं. दफ्तर में दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर से पहले ही सवाल किए जा रहे हैं. अब सारा अली खान की बारी है. उनसे सुशांत सिंह राजपूत, उनसे दोस्ती, थाईलैंड की ट्रिप और ड्रग्स के बारे में पूछताछ होगी.
अभी भी दीपिका और करिश्मा को आमने सामने बैठा कर पूछताछ जारी है. एनसीबी के अफसरों ने कई कड़े सवाल दोनों के आगे दागे हैं. बताया जा रहा है कि दीपिका ने कुछ सवालों के सन्तोषनजक जवाब नहीं दिए हैं.
सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 16/20 केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जो कि सुशांत सिंह राजपूत का केस है. इन दोनों से समीर वानखेड़े और एक महिला कांस्टेबल और एक और अफसर पूछताछ करेंगे. दोनों से सुशांत की आइलैंड पार्टी, सीबीडी ऑइल और ड्रग्स के बारे में पूछताछ होगी.
श्रद्धा कपूर एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं. यहां उनसे ड्रग्स मामले में पूछताछ शुरू होने जा रही है.
सारा और श्रद्धा दोनों अपनी लीगल टीम से सलाह मशवरा ले रही है, जिसके लिए दोनों ने एनसीबी से समय मांगा है. एनसीबी ने दोनों को इजाजत दे दी है. सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ लीगल टीम से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सलाह ले रही हैं.
सारा अली खान ने एनसीबी ऑफिस पहुंचने के लिए थोड़ी और महौलत मांगी है. अब वे दोपहर में 12.30 बजे एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचेगी.
दीपिका पादुकोण के बाद अब उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी ऑफिस पहुंच चुकी हैं. करिश्मा से शुक्रवार को भी एनसीबी ने पूछताछ की थी. अब दोबारा शनिवार को उन्हें दीपिका के सामने बैठाकर सवाल किए जा सकते हैं.
बताया जा रहा है कि केपीएस महलोत्रा और उनकी टीम के अफसरों के अलावा एनसीबी की एक महिला अफसर भी इंटेरोगेशन रूम में मौजूद है. दीपिका पादुकोण का मोबाइल फोन एनसीबी ने अलग रखवा लिया है. करिश्मा, जया और दीपिका की ड्रग चैट को लेकर सीधा सवाल किए जा रहे है.
एनसीबी की 5 सदस्यीय टीम दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही है. वहीं थोड़ी देर में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर पहुंचने वाली हैं. सारा और श्रद्धा से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ हो सकती है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ शुरू हो गई है. खबरें हैं कि दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा को भी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. दीपिका पादुकोण अपना बयान टाइप्ड फॉर्मेट में देंगी, वो पेपर पर लिखकर स्टेटमेंट नहीं देंगी. दीपिका बोलेंगी और एनसीबी के अफसर टाइप करेंगे जो भी दीपिका बोलेंगी.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण NCB गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. दीपिका से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे.
समीर वानखेड़े NCB दफ्तर पहुंच गए हैं. समीर वानखेड़े सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेंगे. सारा और श्रद्धा को 10.30 बजे बुलाया गया है.
मैन रोड से एनसीबी गेस्ट हाउस तक, दीपिका पादुकोण से जहां पूछताछ की जाएगी, वहां मुंबई पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि दीपिका को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दीपिका पादुकोण से एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ होनी है. जबकि सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ की जाएगी.
एक्ट्रेस सारा अली खान आज 10.30 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी. सारा के एनसीबी दफ्तर पहुंचने से पहले सारा की प्राइवेट सिक्योरिटी एनसीबी ऑफिस की रेकी कर रही है.
एक्ट्रेस सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आज एनसीबी पूछताछ करेगी. एनसीबी ने सारा और श्रद्धा को सुबह 10.30 बजे बुलाया है. दोनों एक्ट्रेस से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ की जाएगी.
शुक्रवार को दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी ने पूछताछ की. उनसे आज फिर पूछताछ की जाएगी. दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर एनसीबी पूछताछ करेगी.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने शनिवार सुबह 10 बजे बुलाया है. बता दें कि दीपिका की करिश्मा संग ड्रग्स चैट वायरल हुई थी. इस व्हाट्सएप चैट में दीपिका ड्रग्स को लेकर बात करती नजर आईं. खबरें हैं कि जिस व्हाट्सएप ग्रुप में दीपिका और करिश्मा बातें कर रही थी, दीपिका उस ग्रुप की एडमिन थीं.