सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से सीबीआई ने जांच शुरू की है तबसे मामले की छानबीन में काफी तेजी आई है. सुशांत सुसाइड केस में जो भी शक के घेरे में आ रहा है सीबीआई उससे लंबी पूछताछ कर रही है. चार दिनों में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से कुल 35 घंटे पूछताछ की गई. यही नहीं इस मामले में अब गौरव आर्या से भी पूछताछ की गई है. इस शख्स को सुशांत मामले के ड्रग एंगल में अहम किरदार माना जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो गौरव आर्या से कुल 9 घंटे तक ईडी की टीम ने पूछताछ की. अपने बयान में गौरव आर्या ने इस बात से नकारा कि उन्होंने रिया को किसी भी तरह का ड्रग कभी बेचा हो. उन्होंने बताया कि रिया चक्रवर्ती से वे साल 2017 में मिले थे और दोनों ने इस दौरान एक दूसरे का नंबर शेयर किया था. हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान उन्होंने रिया से ड्रग के बारे में बात की थी. इसके बाद उन्होंने कभी भी रिया से इस टॉपिक पर बात नहीं की. बता दें कि गौरव आर्या की बातचीत से ईडी को संतुष्टि नहीं मिली है और इस सिलसिले में उनसे मंगलवार को फिर से पूछताछ की जा सकती है.
कुणाल जानी से भी हुई पूछताछ
इसके अलावा बांद्रा बेस्ड रेस्तरां के डायरेक्टर कुणाल जानी से भी इस मामले में पूछताछ की गई. सूत्रों की मानें तो जानी भी उस व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा थे जिसमें रिया शामिल थीं. ईडी को रिया के फोन पर एक चैट भी मिली है, जिसमें कुणाल शामिल हैं. इस चैट में दोनों हशीश और डूबीज के बारे में बात कर रहे हैं. इस ग्रुप में रिया और सैमुअल को ड्रग के बारे में बातचीत करते पाया गया था. ईडी ने कुणाल से भी 6 घंटे पूछताछ की. अब ड्रग एंगल सामने आने के बाद से सुशांत सिंह राजपूत मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया है. आगे क्या होगा देखने वाली बात है.